Free Bus Ride in Rajasthan: रक्षाबंधन का पर्व हिन्दू धर्म का विशेष पर्व मनाया जाता है. रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधने के लिए दूर-दूर से आती हैं और रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए राजस्थान की सरकार ने भी महिलओं और बालिकाओं को बड़ी सौगात दी है. रक्षाबंधन के दिन राज्य की सभी रोडवेज बसों मे महिलाएं और बालिकाएं निशुल्क यात्रा करेंगी. राजस्थान रोडवेज बसों में 29 तारीख को रात 12 बजे से लेकर 30 तारीख को रात 12 बजे तक महिलाओं को निशुल्क यात्रा कराई जाएगी. 


वैसे इस वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार पंडितों के अनुसार  30 तारीख को रात को लगभग 9 बजे से राखी बांधकर मनाया जायेगा. ऐसे में महिलाओं को एक तरफ के किराये में ही छूट मिलेगी. हर वर्ष रक्षाबंधन दिन में मनाया जाता था सुबह बहन अपने भाई के घर जाकर राखी बांधकर वापस अपने घर पहुँच जाती थी. लेकिन इस बार रात को 9 बजे के बाद राखी बंधी जाएगी तो बहनो को अपने भाई के घर रुकना ही पड़ेगा और अगले दिन वापस आना पड़ेगा.  


भारी भीड़ रहने की सम्भावना है
रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए सभी संभाग मुख्यालयों पर राजस्थान रोडवेज के डिपो मैनेजर्स को विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है. राजस्थान रोडवेज में महिलाओं और बालिकाओं को रक्षाबंधन पर निशुल्क यात्रा सुविधा को देखते हुए भारी भीड़ रहने की सम्भावना है.


कौन सी बसों में होगी निशुल्क यात्रा 
राजस्थान रोडवेज की सामान्य और एक्सप्रेस बसों में फ्री यात्रा की सुविधा रहेगी. राजस्थान रोडवेज की एसी कैटेगरी ,वॉल्वो ,सस्कानिया जैसी लग्जरी बसों में यात्रा करने के लिए टिकट का भुगतान करना पड़ेगा. उसके अलावा निशुल्क यात्रा का फायदा सिर्फ राजस्थान की सीमा में ही मिलेगा. अन्य राज्यों में जाने के लिए किराए का भगतां करना ही होगा. राजस्थान रोडवेज की  लगभग 3500 बसों में यह छूट दी जाएगी और इसके अलावा बसों की संख्या भीड़ को देखकर बढ़ाई जा सकती है.  


भीड़ से बचने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. फ्री यात्रा के लिए महिलाये और बालिकाएं भीड़ से बचने के लिए एडवान्स भी ऑनलाइन बुकिंग करा सकती है इसके अलाव अरक्षाबंशान के दिन टिकट खिड़की पर और बसों के अंदर कंडेक्टर से भी फ्री टिकट ले सकती है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: गहलोत सरकार के मंत्री और उनके दो बेटों को जान से मारने की धमकी, पुलिस को नहीं मिला गैंगस्टर का सुराग