Rajasthan News: हिन्दू धर्म का भाई बहन का वित्र त्यौहार रक्षा बन्धन आज धूमधम से मनाया जा रहा है. भरतपुर में राखी के त्यौहार को देखते हुये बाजार में रौनक देखने को मिल रही है बाजार में बहने अपने भाइयों के लिए राखी खरीद रही है और हाथों पर मेहंदी लगाने वालों के यहां भी मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की लाइन लगी दिखी. भरतपुर जिला  ब्रज क्षेत्र में आता है इस लिए यहां रक्षा बंधन के त्यौहार पर घेवर की मिठाई बनाई जाती है.

बाजार में कई दिन पहले से ही घेवर की मिठाई बनना शुरू हो जाता है. आज बाजार में घेवर की दुकानों पर भी घेवर खरीदने वालों की भीड़ देखी गई. बहने अपने भाई को राखी बांध कर घेवर की मिठाई से मुंह मीठा कराती है.



 

बस स्टैंड पर महिलाओं की भीड़ 

राजस्थान सरकार द्वारा रक्षाबंधन के त्यौहार पर महिलाओं के लिए राजस्थान रोडवेज में फ्री यात्रा की सौगात दी है जिसका फायदा महिलाये ले रही बस स्टैण्ड पर राखी बांधने जाने के लिये महिलाओं की भीड़ लगी है महिलाओं द्वारा सरकार की भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन पर फ्री बस यात्रा की तारीफ की जा रही है.  

 

सेन्ट्रल जेल में कैदियों को राखी बंधवाने के लिए की अलग से व्यवस्था  

रक्षाबंधन के मौके पर आज सेंट्रल जेल में बंद अपने कैदी भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनों की उस समय बहनों की आंखें नम हो गयी जब उन्होंने जेल के अंदर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी उस समय कैदी भाई और उनकी बहनें दोनों ही भावुक हो गए और जेल प्रशासन ने भी राखी बांधने के इस भाई बहन के पवित्र त्यौहार के लिए विशेष तैयारी भी कर रखी है जिससे कोई भी बहन अपने भाई को राखी बांधे बगैर नहीं रह सके.



 जेल में बंद कैदियों की बहनें आज सुबह से ही जेल में पहुंच गयी थी जिनके सामान की जांच करने के बाद नंबर के हिसाब से उनको जेल के गेट तक पहुंचाया गया जहां उन्होंने अपने भाइयों की कलाइयों में राखी बांधी है साथ ही जेल प्रशासन की कोशिश है की आसान तरीके से सभी इंतजाम किये गए है जिससे कोई भी महिला बगैर अपने भाई को राखी बांधे नहीं जाए.  महिलाओं में कुछ ऐसी भी थी जो काफी दूर से राखी बांधने के लिए जेल पहुंची जिससे वे अपने भाइयों से मिल भी सकी और उनको राखी भी बाँध सकी . 


 

क्या कहना है जेल अधिकारियों का 

सेन्ट्रल जेल के जेलर विजय सिंह ने बताया कि जैसे हमें निर्देश प्राप्त हुए है जो जेल के अंदर कैदी बंद है उनको दिनभर राखी बंधवाई जाएगी. आज महिलाएं आकर राखी बांध रही है कैदियों से आज पुरुषों की मुलाकात नहीं कराई जाएगी. कैदियों को मिठाई देने पर प्रतिबन्ध लगाया है राखी बांधने के समय अपने हाथों से एक पीस मिठाई का बहिनें अपने भाई को खिला सकेंगी सुबह से शाम तक जो भी महिला राखी बांधने आएगी उसकी राखी बंधवाई जाएगी. सुरक्षा के कड़े इंतजामात किये गए है . जेल प्रहरी के साथ ही आरएसी के लगाये गये है.





ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: केंद्रीय कानून मंत्री की आलोचना करना पड़ा भारी, बीजेपी ने अपने ही विधायक को भेजा कारण बताओ नोटिस