Raksha Bandhan 2023: श्री खजराना गणेश को रक्षाबंधन के दिन चढ़ेगी दुनिया की 'सबसे बड़ी' राखी, कैसे बनाई गई इतनी बड़ी राखी?
Raksha Bandhan 2023: इंदौर श्री गणेश भक्त समिति के संस्थापक राजेश बिडकर ने बताया कि नागरिकों की सुख समृद्धि, ऐश्वर्य के लिए एक विशाल राखी बनाई जा रही है.
Indore News: इंदौर में रक्षाबंधन पर अलग-अलग प्रकार की राखियां बन रही हैं. इसी क्रम में इंदौर में सबसे बड़ी राखी बनाई गई है जो 144 स्क्वायर फीट की है. यह संस्था हर साल बड़ी-बड़ी राखियां बनती है. इस बार उसने खुद का ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है रक्षाबंधन के म,के पर खजराना गणेश को यह राखी चढ़ाई जाएगी.
इंदौर श्री गणेश भक्त समिति के संस्थापक राजेश बिडकर ने बताया कि नागरिकों की सुख समृद्धि, ऐश्वर्य के लिए एक विशाल राखी का निर्माण किया जा रहा है. 30 अगस्त रक्षाबंधन के दिन रात्रि 9:10 पर राखी खजराना गणेश को समर्पित की जाएगी, राखी बनाने में 4 से 5 दिन का समय लगा जिसमें 15 कलाकार राखी के निर्माण में जुटे हुए थे.
राखी का साइज 12x12 यानी 144 स्क्वायर फीट है, जिसमें गोल आकृति वाली प्लाई, थर्माकोल, गणेश जी की पूजन सामग्री, 101 मीटर लंबा मोटा रेशा का उपयोग किया गया है. वैदिक पद्धति एवं मंत्र उपचार के साथ मुहूर्त के अनुसार राखी को गणेश जी को समर्पित की जाएगी. इससे पहले भी 11 बाय 11 यानी 121 स्कायर फीट का रिकॉर्ड इंदौर में बन चुका है. इस रिकॉर्ड को इस बार 12 x 12-144 साइज की राखी बना कर खुद ही तोड़ रहे हैं.
राखी की डोर में इंदौर के जनता एवं गणेश भक्त आकर अपनी राखी बांधेंगे. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम भी इस मौके पर मौजूद रहेगी. समिति सदस्यों ने कहा कि विशाल राखी रक्षाबंधन से जन्माष्टमी तक भक्तों के दर्शन रखी जाएगी इसमें वह अपना राखी लाकर बांध सकते हैं. राखी बांधने वाले भक्तों को सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्रदान किए जाएंगे. संस्था पहले भी 7X7, 8X8, 9X9, 10X10, 11x11 स्केयर फीट राखी का निर्माण खजराना गणेश मंदिर में किया है.
ये भी पढ़ें