Raksha Bandhan 2023: उदयपुर में बनी दुनिया की सबसे छोटी राखी, हवा से भी है हल्की! वजन जान रह जाएंगे दंग
Udaipur Smallest Rakhi: इंदौर में दुनिया की सबसे बड़ी राखी के बाद, उदयपुर के एक शिल्पकार ने दुनिया की सबसे छोटी राखी बनाई है. राखी को बनाने वाले शिल्पकार ने सीएम गहलोत को पत्र लिख कर विशेष मांग की है.
Raksha Bandhan in Udaipur: रक्षा बंधन के त्यौहार से पहले बाजार में चहल पहल बढ़ गई है. बाजारों में मिठाइयों के साथ राखी के दुकानों को करीने से सजी हुई हैं. इसके लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है, इसको लेकर घरों में तैयारी करने के अलावा बाजारों में लगातार खरीदारी भी कर रही हैं. इस रक्षा बंधन पर उदयपुर में एक विशेष राखी तैयार की गई है. यह राखी इतनी हल्की है कि वजन मशीन पर इसका भार ही नहीं आ रहा है. इस राखी को गोल्ड से बनाया गया है. इस दुनिया की सबसे छोटी राखी होने का दावा किया जा रहा है.
इंदौर के खजराना गणेश हर साल दुनिया की सबसे बड़ी राखी बांधी जाती है, इसे गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया है. वहीं अब उदयपुर में इसके उलट रिकॉर्ड बनाया गया है. झीलों की नगरी उदयपुर में दुनिया की सबसे छोटी राखी बनाई गई है. ये इंदौर की राखी से दो हजार गुना छोटी है. इस राखी को बनाने वाले शिल्पकार इकबाल सक्का हैं. उन्होंने इसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा है. दुनिया की सबसे छोटी राखी बनाने वाले उदयपुर के शिल्पकार इकबाल सक्का इस तरह की सूक्ष्म वस्तुएं बनाने में माहिर हैं.
(दुनिया की सबसे छोटी राखी)
राखी बनाने वाले शिल्पकार ने सीएम को लिखा पत्र
इकबाल सक्का के पास विश्व में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड प्राप्त करने का भी विश्व रिकॉर्ड है. इकबाल सक्का ने राखी के पर्व को देखते हुए इंदौर में बनी राखी से 2 हजार गुनी छोटी गोल्ड की राखी बनाई है. बता दें इंदौर में दुनिया की सबसे बड़ी राखी को हर साल खराजना गणेश मंदिर में चढ़ाई जाती है. राखी के बनने के बाद इकबाल सक्का ने सीएम गहलोत को एक पत्र लिखा.
पत्र में उन्होंने सीएम से निवेदन किया कि, सोने से बनी विश्व की सबसे छोटी राखी को राजस्थान वासियों और राजस्थान सरकार की तरफ से सीएम अशोक गहलोत खजराना मंदिर में भगवान गणेश को अर्पित करें इस दौरान देश और राज्य की खुशहाली की दुआ की जाये, जिससे देश और राज्य विश्व गुरु बन जाये.
हवा से भी हल्की है ये राखी
इकबाल सक्का ने बताया कि इंदौर में पालरेची बंधु द्वारा अष्टधातु से विश्व की सबसे बड़ी राखी बनाई और गोल्डन बुक में नाम दर्ज करवाया था. फिर राखी को खजराना गणेश मंदिर में रक्षा बंधन पर श्री गणेश जी की कलाई पर बांधी थी. यह अष्टधातु की राखी 40 गुणा 40 इंच की है. ठीक उसके विपरीत लेंस की सहायता से देखे जाने वाली उससे 2000 गुना छोटी मात्र 1 मिली मीटर की राखी बनाई, ये राखी हवा से भी हल्की जीरो पॉइंट जीरो जीरो वजन की है. इसे मात्र 2 दिन में बनाया है. इसके लिए विश्व की सबसे छोटी राखी होने का विश्व रिकॉर्ड बुक में दावा पेश किया गया है.