Kota Special Train News: त्योहारों पर अधिकरतर कई रूटों पर अक्सर होने वाली अधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. रेलवे का मकसद होता है कि यात्रियों की परेशानी कम हो सके. इसी क्रम में रेलवे ने रक्षा बंधन पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए कोटा  होकर गाड़ी संख्या 04411/04412 हजरत निजामुद्दीन-इंदौर-हजरत निजामुद्दीन के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला किया है. 


इस स्पेशल ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे. इसमें एसएलआर, जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी के कोच है. इंदौर से निजामुद्दीन के बीच यह ट्रेन नौ स्टेशनों पर रुकेगी. यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा मंडल के भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी और शामगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी.


गाड़ी संख्या 04412, हजरत निजामुद्दीन से 14 अगस्त को रात 23.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 13.00 बजे इंदौर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04411, इंदौर से 15 अगस्त को दोपहर 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 04.40 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी.


इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में हजरत निजामुद्दीन-इंदौर के मध्य मथुरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, शामगढ़, नागदा और उज्जैन स्टेशनों पर रूकेगी. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक और जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाता है. 


इस संबंध में संबधित सभी स्टेशनों पर कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 और ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें. वहीं भारतीय रेलवे को अगस्त महीने की कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी है. जिसमें अलग-अलग कारण शामिल है.


खराब मौसम के चलते भारतीय रेलवे को ट्रैक मेंटेनेंस भी करते रहना होता है. इसके चलते भी कई ट्रेन कैंसिल करनी होती है. अगस्त में भी भारतीय रेलवे में ट्रैक मेंटेनेंस और विकास कार्यों के चलते कई ट्रेनें कैंसिल की हैं. सफर पर जाने से पहले एक बार जरूर लिस्ट चेक कर लें. 



ये भी पढ़ें


राजस्थान के सलूंबर से बीजेपी विधायक अमृत लाल मीणा का निधन, हार्ट अटैक ने ले ली जान