Udaipur News: पूरा देश को जनवरी का इंतजार है, क्योंकि जनवरी में अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसको लेकर उदयपुर (Udaipur) में भी विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) की तरफ से एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. बजरंग दल (Bajrang Dal) की तरफ से एक शौर्य जागरण यात्रा निकाली जाएगी. यह शौर्य यात्रा पूरे देशभर में निकलेगी. यात्रा के दौरान भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यहीं नहीं जिला स्तर पर भी आयोजन किए जाएंगे. विश्व हिंदू परिषद के मंत्री अशोक प्रजापत ने बताया कि यह शौर्य जागरण यात्रा बजरंग दल द्वारा आयोजित की जाएगी.


अशोक प्रजापत ने आगें बताया कि जनवरी 2024 में अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है और जन्माष्टमी से विश्व हिंदू परिषद की स्थापना का साठवा वर्ष आरंभ हो गया है. दोनों ही अवसर परिषद और हिंदू समाज के लिए बहुत गौरव और उत्साह प्रदान करने वाले हैं. इसलिए विश्व हिंदू परिषद सृष्टि पूर्ति वर्ष के उपलक्ष में कई कार्यक्रम आयोजित करने वाला है. इसी कड़ी में बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जो संपूर्ण भारतवर्ष में चलेगी. उदयपुर संभाग में यह यात्रा 15 सितंबर से 25 सितंबर तक होगी.


बड़ी संख्या में आएंगे लोग, संत भी होंगे शामिल
उन्होंने बताया कि यह शौर्य जागरण यात्रा राजसमंद जिले के दिवेर शुरू होकर उदयपुर जिले में प्रवेश करेगी और गोगुंदा होते हुए 23 सितंबर शनिवार को बड़गांव पहुंचेगी. इसमें सनातन हिंदू समाज के युवा, मातृशक्ति और समाज बंधु दुपहिया वाहनों पर केसरिया दुपट्टा पहनकर और हाथों में भगवा पताका लेकर साथ चलेंगे. साथ ही शहर के प्रमुख संत आगे जीप में सवार रहेंगे और मध्य में भगवान राम के मंदिर का रथ रहेगा. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री मिलिंद परांडे का उद्बोधन होगा.


Rajasthan News: 10 दिन बाद भी नहीं सुलझा प्रतापगढ़ की गुफा का रहस्य, शिकार करने गए युवक का अब तक नहीं चला पता