Ram Mandir Opening: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर उदयपुर में स्थापित किया जाएगा 400 किलो वजनी राम धनुष, इन खूबियों से होगा लैस
Ram Mandir Inauguration: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले उदयपुर में भगवान राम से जुड़ी विशेष वस्तु को स्थापित किया जाएगा. इसको बनाने वाले किशन लोहार के मुताबिक, इसका काम अपने अंतिम चरण में है.
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में महज चंद दिन बाकी रह गए हैं. 22 जनवरी को होने वाले समारोह के लिए पूरे देश में जोरशोर से तैयारी चल रही हैं. कई जगहों पर भगवान राम से जुड़ी कई वस्तुएं निर्मित हो रही हैं और अयोध्या पहुंच रही हैं. जैसे विश्व की सबसे बड़ी अगरबत्ती, विशेष दीपक और कलश सहित कई वस्तुएं हैं. ऐसे में उदयपुर में भी भगवान राम से जुड़ी एक विशाल वस्तु बनाई जा रही है, यह राम धनुष. इस धनुष का वजन 400 किलो से भी ज्यादा है. 21 जनवरी को शोभा यात्रा में यह धनुष शहरभर में निकलेगा और फिर भगवान राम के मंदिर में स्थापित किया जाएगा.
यह धनुष उदयपुर शहर के सुखेर क्षेत्र में स्थित श्री भवानी आयरन फैक्ट्री में बन रहा है. इसके संचालक किशन लोहार ने बताया कि यह भारत देश का सबसे बड़ा उत्सव है, क्योंकि भगवान राम आ रहे हैं. हर जगह से लोग कुछ न कुछ योगदान दे रहे हैं, ऐसे में मैंने भी सोचा कि कुछ बनाया जाए. फिर दिमाग में भगवान राम का धनुष बनाकर अयोध्या भेजने का ख्याल आया. उन्होंने बताया, जब संघ से जुड़े लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि अब देरी हो गई है, इसे अयोध्या नहीं ले जा सकते. इसलिए इसे उदयपुर शहर की सबसे खूबसूरत पिछोला झील के किनारे राम घाट पर स्थित भगवान राम के मंदिर में स्थापित करने की योजना है और धनुष बनाने का काम शुरू कर दिया.
धनुष की क्या है विशेषता?
किशन लोहार बताते हैं कि धनुष को लोहे से बनवाया जा रहा है. यह 9 फिट चौड़ा, 21 फीट लंबा और 400 किलो वजनी है. इसमें राम के श्लोक, भगवान राम का नाम, ओम लिखा हुआ है. धनुष पर शिव धनुष भी लिखाया गया है. उन्होंने बताया कि धनुष बनकर तैयार हो चुका है और अब इस पर कलर करने का काम चल रहा है. 21 जनवरी को शोभा यात्रा निकलेंगे और भजन संध्या होगी. इसके बाद 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के समय धनुष को भगवान राम मंदिर में स्थापित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: