Ramlala Pran Pratishtha: राजस्थान की राजधानी जयपुर में राम मंदिर को लेकर खूब उत्साह है. जवाहरलाल नेहरू मार्ग, टोंक रोड पर किनारे श्रीराम और हनुमान के झंडे बेचे जा रहे हैं. झंडे लेने वालों की बड़ी संख्या में लाइन लगी हुई थी. मालवीयनगर, कैलाशपुरी, सिविल लाइंस, हवामहल, झोटवाड़ा, विद्याधरनगर में कई बड़े कार्यक्रम हुए हैं. मंदिर में सुबह से भजन -कीर्तन हो रहे हैं. गोविन्द देव जी, मोती डूंगरी गणेश जी के मंदिर पर भीड़ उमड़ी रही है. कई जगहों पर रामायण के पाठ हो रहे हैं. रात में कई जगहों पर दीपक जलाकर दिवाली जैसी तैयारी है. जयपुर में वाहनों पर श्रीराम और हनुमान के झंडे लगे हुए हैं. वहीं सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. 


डिप्टी सीएम और अन्य नेताओं ने किया पूजा -पाठ 


राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने सुबह-सुबह 18वीं सदी में निर्माण की गई सीतारामद्वारा मंदिर में पूजन अर्चन किया. उन्होंने कहा कि सीतारामद्वारा की मूर्ति मेरे पूर्वज महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय द्वारा अयोध्या से लायी गई थी. आज के दिन की शुरुआत करते हुए मंदिर पहुंचकर प्रभु श्री राम व माता सीता की पूजा-अर्चना कर सम्पूर्ण प्रदेश के कल्याण के लिए कामना की है. इसके बाद विद्याधर नगर के प्रसिद्ध ढेहर के बालाजी मंदिर में बैठकर अयोध्या में राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण देखा.


https://twitter.com/PandeyKumar313/status/1749375902658801859?t=h2EsWcK3fieDxFfFLWXgAQ&s=19


वहीं राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने जयपुर के चांदपोल में भगवान रामचंद्र मंदिर में दर्शन कर प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना की है. इसके बाद अयोध्या में राम के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को डॉ. सतीश पूनियां ने जयपुर के आराध्यदेव गोविंद देवजी मंदिर में संतों, जयपुरवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण देखा. वहीं कैबिनेट मंत्री  कर्नल राज्यवर्द्धन राठौड़ ने रॉयल ग्रीन सिरसी रोड पर कार्यक्रम को देखा. 


मंदिरों में राम-राम और कई जगहों पर भंडारा


जयपुर में कई जगहों पर आज भंडारा हो रहा है. इसके साथ ही कॉलोनी हो या गांव कई जगहों पर खूब भंडारे हो रहे हैं. इसके साथ ही पार्क के मंदिरों में भगवान की पूजा अर्चना की जा रही है. इसे लेकर यहां पर जोश बना हुआ है. हर कोई उत्साहित है.


ये भी पढ़ें


Ram Mandir Opening: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंत्री मदन दिलावर ने लिया संकल्प, ये मंदिर बनने तक करेंगे एक टाइम भोजन