Fligh Jaipur To Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. वहीं इससे पहले जयपुरवासियों को खुशखबरी मिली है. एक फरवरी से राजस्थान की राजधानी जयपुर से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है. यानी अब छोटी काशी के लोग भगवान राम के लिए दर्शन के लिए आसानी से जा सकेंगे.


फ्लाइट जयपुर से करीब पौने दो घंटे में अयोध्या पहुंचा देगी. स्पाइस जेट की ये फ्लाइट हफ्ते में चार दिन तक उड़ान भरेगी. ये हवाई सेवा मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चालू रहेगी. एक फ्लाइट सुबह साढ़े सात बजे तो दूसरी फ्लाइट पौने चार बजे उड़ान भरेगी. वहीं जयपुर से अयोध्या के बीच सीधी उड़ान की खबर सुन राम भक्तों में खुशी की लहर है.



पहले 10 फरवरी से जयपुर से अयोध्या जाने की तैयारी की गई थी लेकिन जिस तरीके से लोगों में अयोध्या जाने का क्रेज देखा गया, इसलिए फरवरी की शुरुआत से ही जयपुर से अयोध्या के लिए फ्लाइट की उड़ान भरी जा रही है. सूत्रों का कहना है मार्च के पहले दो और फ्लाइट शुरू हो सकती हैं. इतना ही नहीं 1 घंटे 20 मिनट में अयोध्या से लखनऊ जयपुर और जयपुर से अयोध्या की दूरी तय की जाएगी.


किराया अभी तय नहीं
जयपुर से अयोध्या के लिए इसके पहले कोई फ्लाइट नहीं थी जयपुर से सीरियल लखनऊ जाने के बाद यात्री अयोध्या जाया करते थे हालांकि अभी जयपुर से अयोध्या के लिए जाने वाली फ्लो का किराया तय नहीं किया गया है आज दोपहर में 1 फरवरी से प्लेन जाने की सूचना सामने आई है. दरअसल, राजस्थान से जयपुर अयोध्या जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में सरकार की तरफ से तैयारी की जा रही है की ट्रेन माध्यम के अलावा बस और प्लेन की सेवाएं बढ़ाई जाए.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: अशोक गहलोत का भजनलाल सरकार पर हमला, कहा- पिछली सरकार पर आरोप लगाना...'