Ram Mandir Inauguration: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राजस्थान में सोमवार को त्योहार जैसा माहौल देखा गया. राज्य के सभी प्रमुख मंदिरों में सजावट के साथ ही विशेष भजन कीर्तन हुए तो लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते नजर आए.


अयोध्या में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को की गई. इसके मद्देनजर राजस्थानभर में धार्मिक आयोजन किए गए. मंदिरों में भजन-कीर्तन और रामायण और सुंदरकांड का पाठ किया गया. जयपुर समेत कई शहरों में रामधुनी के साथ प्रभात फेरियां निकाली गईं.


अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा श्योपुर-प्रतापनगर रोड स्थित देहलावास बालाजी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. वह बाद में प्रताप नगर में प्रेम मंदिर गए और उन्होंने वहां भी पूजा-अर्चना की. मंत्रियों और विधायकों ने विभिन्न मंदिरों में दर्शन किए.


अधिकारियों के मुताबिक, भजनलाल शर्मा का आज चूरू में सालासर बालाजी मंदिर और सीकर में खाटू श्याम जी मंदिर जाने का भी कार्यक्रम है. राजधानी जयपुर सहित विभिन्न स्थानों पर जुलूस निकाले गए.


जैसलमेर में बीएसएफ के जवानों ने तनोट माता मंदिर में रामायण का पाठ किया. भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित इस मंदिर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों द्वारा पूजा-अर्चना की जाती है.


वहीं, लोगों ने अपने घरों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया और झंडें लगाए. भगवान राम और राम मंदिर की छवि वाले भगवा रंग के झंडे घरों और दुकानों के ऊपर लहराते दिखाई दिए. अनेक लोगों ने अपने वाहनों पर भी ये ध्वजाएं लगाए.


इन झंडों की बहुत मांग थी और ये ध्वज न केवल किराना और सामान्य वस्तुओं की दुकानों पर, बल्कि सड़क किनारे भी बिक रहे थे. टोंक रोड पर किराने की दुकान के मालिक संजय गुप्ता ने बताया, "पिछले दो दिनों में लोगों ने सभी आकार के झंडे खरीदे. मांग अधिक थी और लोगों ने कई झंडे खरीदे. झंडों के साथ ही पटाखे की भी बिक्री हुई." उन्होंने कहा कि इसी तरह दिपावली जैसा जश्न मनाने के लिए लोगों ने कंदीलें भी खरीदीं.


जयपुर के अल्बर्ट हॉल में राम मंदिर की 35 फुट ऊंची झांकी बंगाल के कारीगरों ने बनाई है. प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में सोमवार शाम को अल्बर्ट हॉल में रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Ram Mandir Opening: जयपुर में भी राम मंदिर उद्घाटन की धूम, मंदिरों में पूजा-पाठ, गाड़ियों पर लगे भगवान राम और हनुमान के झंडे