Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में आज राममंदिर में राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है और जयपुर में इसे लेकर बहुत उत्साह देखा जा रहा है. यहां जहां एक तरफ सामाजिक कार्यकर्ता कई कार्यक्रम करा रहे हैं. वहीं, बीजेपी के विधायकों में खूब जोश है. अलवर के तिजारा से बीजेपी विधायक बाबा बालक नाथ कल ही अयोध्या पहुंच गए हैं. उन्होंने विशेष बातचीत में बताया कि मन आनंदित है. कहने के लिए कोई शब्द नहीं है. यहां आने के बाद मन खुश और आह्लादित है. बाबा बालक नाथ ने कहा कि यहां सबकुछ राममय हो गया है. वहीं कल सिविल लाइंस के विधायक गोपाल शर्मा ने यहां से विधिवत अयोध्या के लिए प्रस्थान किया है. दोनों पहली बार के विधायक हैं. यहां पर खूब जोश और उत्साह बना हुआ है. 


बाबा बालकनाथ और गोपाल शर्मा ने पहले से की तैयारी 


तिजारा के विधायक बाबा बालक नाथ ने कई दिनों से राम मंदिर की तैयारी की है. वहीं सिविल लाइंस के विधायक गोपाल शर्मा ने व्यापार संघ के साथ मिलकर तैयारी शुरू कर दी थी. यहां पर जयपुर में कई जगहों पर भंडारा और रामायण पाठ चल रहा है. गोपाल शर्मा ने अयोध्या आंदोलन के दौरान की 'नमस्तुभ्यं' पुस्तक भी लिखी है. कल जिसका लोकार्पण किया गया है. इसके बाद शर्मा के समर्थकों ने उन्हें कंधों पर उठाकर मंच से गाड़ी तक पहुंचाया. इन दोनों विधायकों के अलावा कई समाजसेवी भी जयपुर से अयोध्या गए हैं. कई ऐसे भी हैं जिन्होंने एक करोड़ का चंदा दिया था उन्हें अयोध्या बुलाया गया है. 


मेयर ने की है बड़ी तैयारी 


मेयर सौम्या गुर्जर ने जयपुर में बड़ी तैयारी की है. यहां पर 14 से 22 जनवरी तक देश के सभी मंदिरों में चलाए जा रहे स्वच्छतातीर्थ अभियान के कई जगहों पर सफाई अभियान चलाया है. उन्होंने आज अल्बर्ट हाल पर भजन संध्या की तैयारी की है. जहां पर बंगाली कारीगरों द्वारा 35 फिट ऊंची राम मंदिर और ड्रोन शो की तैयारी की गई है. जहां शाम चार बजे से कार्यक्रम होगा.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: उड़ीसा से मादक पदार्थ मंगाकर घर में किया स्टोर, 1.21 करोड़ के नशीले पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार