Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए लोग अलग-अलग तरह तैयारी करने में जुटे हैं. विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा बाजारों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है और विशेष लाइट लगाई जा रही है. इस दिन पूरे देश में सबसे बड़ी दीवाली मनाई जाने की योजना है. रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर महिला और पुरुषों की अलग-अलग टोलियां गली-गली और घर-घर जाकर पीले चावल और पत्रक वितरित कर रहे हैं.
भरतपुर सहित कई जगहों पर राम भक्तों की टोली सभी घरों में पहुंचकर पीले चावल और राम मंदिर का चित्र वितरित कर रही है. इसके अलावा टोली के सदस्य सभी से 22 जनवरी को दीपक प्रज्जवलित करने का आग्रह कर रहे हैं. राम भक्तों द्वारा घर-घर जाकर दीपक जलाने और दीपावली जैसा जश्न मनाने और 22 तारीख को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पास के मंदिर में जाकर लाइव देखने की अपील की जा रही है.
20 लाख हिंदू परिवारों को निमंत्रण
राजस्थान के 50 जिलों के लगभग 36000 गांव में 20 लाख से अधिक हिंदू परिवारों को पीले चावल देकर आमंत्रण दिया जा रहा है. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता और अन्य राम भक्तों की टोली बनाकर गांव-गांव, गली-गली भगवान राम के भजन गाते हुए पीले चावल और पत्रक वितरित कर रहे हैं. सभी हिन्दू परिवारों से 22 जनवरी को पास के मंदिरों में जाकर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आग्रह किया जा रहा है.
150 मंदिर में समारोह का लाइव प्रसारण
प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 17 जनवरी को रामलला रथ में सवार होकर निकलेंगे. इस दौरान वह नगर भ्रमण कर 18 को गर्भगृह में विराजमान होंगे. इसके बाद एक दिन जल स्नान होगा, उसके बाद एक दिन अन्न वास होगा. रामलला का एक दिन सैया वास होता है और 21 को दोपहर में अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा. जिसका लाइव प्रसारण देखने के लिए शहर के लगभग 150 मंदिरों में व्यवस्था की जा रही है.
भरतपुर के मंदिरों में भी होगा कार्यक्रम
भरतपुर जिले में 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 1000 मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यहां के 500 मंदिर ऐसे होंगे जहां एलईडी या टीवी लगाकर सीधा लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा. भरतपुर शहर में भी डेढ़ सौ मंदिरों में एलईडी या टीवी लगाकर सभी को अपने यहां निमंत्रित करने का निर्णय किया है. इसके अलावा भरतपुर जिले के 30000 से अधिक हिंदू परिवारों को पीले चावल देकर निमंत्रित करने का कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: