Rajasthan News: राजस्थान की बीजेपी सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने बयानों को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहते है. मदन दिलावर ने शनिवार को जोधपुर में शिक्षक सम्मेलन में शिरकत की. इसके बाद उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान बताया कि छात्रों का हित ही उनकी प्राथमिकता है. छात्रों के हितों को लेकर हम किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस द्वारा राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता ठुकराने को लेकर निशाना साधा.
आरटीई के तहत गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने वाली योजना में हुए कथित घोटाले पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि बच्चों की शिक्षा पर डाका डालने वालों संस्थानों पर हमारी सरकार सख्त एक्शन लेगी. साथ ही उन्होंने आरटीई में घोटालों का मुद्दा उठाने पर एबीपी न्यूज का धन्यवाद भी दिया.
'500 सालों का इंतज़ार पूरा होने जा रहा'
वहीं राम मंदिर को लेकर मंत्री दिलावर ने कहा, "उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है. यह सभी देशवासियों का सौभाग्य है लगभग 500 वर्षों से हमारे पूर्वजों की आंखें इसलिए तरस रहीं थी. अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर कब बने और उस मंदिर में भगवान श्री राम कब विराजेंगे उसका देशवाशियों को इंतजार था." उन्होंने आगे कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं. मदन दिलावर ने कहा कि पीएम मोदी के सफल प्रयास से 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है.
कांग्रेस को बताया राम विरोधी
इसके अलावा कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए मदन दिलावर ने कहा, "कांग्रेस ने भगवान राम का विरोध पहली बार थोड़ी ना किया है. कांग्रेस पार्टी राम विरोधी है. वो रामसेतु को भी तोड़ना चाहती थी नहीं तोड़ सकी थी." उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने स्कूलों में मां सरस्वती की प्रतिमा लगाने पर स्कूलों को नोटिस भेज दिए थे.
'ये न्याय यात्रा नहीं बल्कि अन्याय यात्रा है'
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा निकाली जा रही न्याय यात्रा के सवाल पर कहा कि यह उनकी न्याय यात्रा नहीं बल्कि अन्याय यात्रा है.
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Chunav: राजस्थान में लोकसभा चुनाव में किसे मिलना चाहिए टिकट? सचिन पायलट ने दिया ये जवाब