Rajasthan: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर उदयपुर की संस्था की अनूठी पहल, स्कूली बच्चों और महिलाओं ने 51 मिनट में बनाए रिकॉर्ड लड्डू
Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर पूरे देश में तैयारियां चल रही हैं. इसी क्रम में एक निजी संस्था ने उदयपुर में स्कूली बच्चों सहित अन्य लोगों के साथ रिकॉर्ड लड्डू बनाए.
Udaipur News: अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होगा. जिसको लेकर पूरे देश भर में तैयारियां चल रही है. अलग-अलग राज्यों, जिलों और शहरों में कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. इसी क्रम में उदयपुर में शनिवार (20 जनवरी) प्रेरणा भारती सेवा संस्थान की तरफ से एक अनूठी पहल की है. जिसके तहत यहां 51 मिनट में 5100 लड्डू बनाए गए हैं. लड्डू बनाने में स्कूल के बच्चों के अलावा युवक- युवतियां शामिल थे.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरे देश में जश्न का माहौल है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले उदयपुर की एक संस्था ने अनोखी पहल की है. कार्यक्रम के संयोजक और संस्था के अध्यक्ष गिरीश भारती ने बताया कि सभी के सहयोग से अनूठी पहल की गई है. इसमें 101 बच्चों द्वारा 51 मिनट में 5100 लड्डू बनाएं गए. हालांकि समय से पहले ही यह बनकर तैयार हो गया. इसमें 400 किलो शक्कर, 200 किलो बेसन, 200 किलो घी और 50 किलो ड्राय फ्रूट का इस्तेमाल किया गया.
कार्यक्रम में शामिल हुई बड़ी हस्तियां
इस दौरान लड्डू बनाने के लिए स्कूली बच्चों के साथ अन्य सहयोगियों के लिए 101 टेबल लगाई गई. इसके लिए सुबह 11.11 बजे जय श्री राम का उद्घोष के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में उदयपुर शहर के विधायक ताराचंद जैन, पूर्व विधायक, कांग्रेस नेता, जज सहित अन्य कई शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुए.
लड्डू का यहां होगा उपयोग
कार्यक्रम के संयोजक गिरीश भारती ने बताया कि सभी 5100 लड्डू को उदयपुर शहर में स्थित सभी भगवान हनुमान जी के मंदिर में भेंट किए जाएंगे. 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत वहां होने वाले कार्यक्रम में प्रसाद बांटी जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले जब लंपी वायरस का प्रकोप आया था, तब गायों के लिए आयुर्वेदिक लड्डू बने थे. इसमें 15 मिनट में सैकड़ों बच्चों ने 15000 लड्डू बनाए थे. अब भगवान राम लला प्राण प्रतिष्ठा के लिए यह पहल की है.
ये भी पढ़ें: