Ram Navami 2022: उदयपुर में धारा 144 में अनुमति के बाद निर्धारित रूट पर निकली शोभा यात्रा, डीजे पर बजे सिर्फ धार्मिक गाने
Ram Navami 2022: यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकली और आरती करने के बाद समाप्त हो गई. बता दें कि कानून व्यवस्था काबू करने के लिए राजस्थान सरकार ने प्रदेशभर में पाबंदियां लगाई है.
Ram Navami 2022: नव संवत्सर पर करौली हिंसा के बाद से लगी पाबंदियों में भी हिन्दू संगठनों ने रामनवमी की शोभा यात्रा निकाली. हालांकि शोभा यात्रा प्रशासन की अनुमति के बाद ही निकाली गई. प्रशासन और पुलिस की तरफ से यात्रा का पूर्व में ही रूट निर्धारिण कर दिया गया था. यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकली और आरती करने के बाद समापन किया गया. बता दें कि नव संवत्सर पर फैली हिंसा के बाद कानून व्यवस्था काबू करने को राजस्थान सरकार ने प्रदेशभर में पाबंदियां लगाई है. कई जिलों में जिला कलेक्टर की तरफ से धारा 144 लागू की गई है.
उदयपुर में 7 जून तक रहेगी धारा 144
उदयपुर में भी कलेक्टर की तरफ से धारा 144 लागू की गई है और 7 जून तक रहेगी. इस बीच हिन्दू संगठनों को अनुमति मिलने के बाद शोभा यात्रा निकाली गई. प्रशासन की तरफ से पहले ही रूट तय किया गया था. उसी रूट के अनुसार लोग पैदल, बाइक, कार पर डीजे की धुन बजाते श्रद्धालु निकले. डीजे पर भड़काऊ नहीं बल्कि धर्म से संबंधित गाए बजाए गए और किसी समाज को आहत नहीं किया गया. शहर भर में शोभा यात्रा निकलने का प्रसिद्ध गंगू कुंड में आरती के बाद समाप्त हो गई.
पुलिस की कड़ी सुरक्षा में शोभा यात्रा
करौली हिंसा में पुलिस पर उठ रहे सवाल का असर उदयपुर की रामनवमी और शोभा यात्रा पर साफ दिखाई दिया. एसपी मनोज कुमार ने पहले विभिन्न संगठनों के साथ बैठक की और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग मांगा. आज रामनवमी की शोभा यात्रा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. एसपी मनोज कुमार के आदेश पर 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला. ड्रोन से छतों सहित अन्य जगहों की निगरानी रखी गई. पुलिस ने कुछ संवेदनशील क्षेत्र को भी चिह्नित किया.