Ram Navami 2024: भरतपुर में 17 अप्रैल को रामनवमी का उत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी पड़ रही है. इसलिए राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति ने उत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारी की है.


बाजार में जगह-जगह तोरण द्वार बनाये जायेंगे. शोभायात्रा मुख्य बाजार से होकर कॉलेज ग्राउंड पहुंचेगी. राम जन्मोत्सव का उत्साह लोगों में काफी देखा जा रहा है. हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता शोभायात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं.


धूमधाम से मनाया जायेगा रामनवमी उत्सव


शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है. 9 दिनों तक रामलीला का मंचन भी किया जायेगा. रामलीला समिति के अध्यक्ष ने बताया कि रोजाना शाम 6 बजे से 9 बजे तक प्राचीन बिहारी जी के मंदिर प्रांगण में मथुरा की रासलीला पार्टी रामलीला का मंचन करेगी.


मंचन में भगवान राम से जुड़े प्रसंगों को पेश किया जायेगा. राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकलने वाली शोभायात्रा का प्रचार प्रसार महिला संगठन करेंगी. महिला संगठनों की तरफ से बाइक रैली का आयोजन किया जायेगा. बाइक रैली में शहर की लगभग 2500 महिलाएं भगवा वस्त्र धारण कर शामिल होंगी.


महाआरती के साथ शोभायात्रा का समापन


प्रेम गार्डन से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए यातायात चौराहे पर महिला संगठनों की बाइक रैली का समापन होगा. शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण राम मंदिर का डोला रहेगा. राम मंदिर का डोला अलीगढ़ से आएगा. डोले में राम मंदिर की झांकी होगी.


शोभा यात्रा में भगवान राम की झांकिया सजाकर लाने को कहा गया है. हिन्दू संगठनों की तरफ से शोभा यात्रा की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. शोभा यात्रा कृषि उपज मंडी से शुरू होकर कुम्हेर गेट, कोतवाली बाजार, लक्ष्मण मंदिर, जामा मस्जिद, गंगा मंदिर, चौबुर्जा बाजार, मोरी चारबाग, मथुरा गेट, बिजली घर चौराहा से होते हुए कॉलेज ग्राउंड पहुंचेगी. महाआरती के साथ शोभा यात्रा का समापन होगा. शोभा यात्रा में राम दरबार की झांकियों को सजाकर निकाला जाएगा.


Bageshwar Dham: BJP प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनायेंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री? कांग्रेस को किस पर है भरोसा?