Watch: रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा, जुलूस में जमकर थिरके बीजेपी प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी
Ram Navami: रामनवमी के मौके लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. इस मौके पर रामनवमी जुलूस में सियासी रंग भी देखने को मिला है. जब बीजेपी के नेता जालौर में जुलूस में शामिल हुए.
Ram Navami 2024 in Jalore: राजस्थान सहित पूरे देश में रामनवमी की धूम देखी जा रही है. इसी क्रम में जालौर जिला मुख्यालय पर रामनवमी के मौके पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इसका आयोजन सनातन समिति की ओर से किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और शोभा यात्रा में भक्ति भाव से नाचते गाते हुए दिखाई पड़े.
जालौर में सनातन समिति की ओर से आयोजित यह शोभा यात्रा शहर के भारत माता चौक से शुरू हुई, जो शहर के अलग-अलग मुख्य मार्गों से होते हुए गंतव्य तक पहुंची. रामनवमी पर्व की शोभायात्रा में राम भक्तों में खासा उत्साह नजर आया. जिसमें जय श्री राम के जय घोष के साथ के नारों के साथ लोग उत्साह में नाचते झूमते नजर आए. शोभायात्रा के दौरान जालौर- सिरोही लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी भी नजर आए.
#Jalore : जालौर शहर में रामनवमी पर्व को लेकर निकल गई भव्य शोभा यात्रा शोभायात्रा के दौरान नृत्य करते नजर आए भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी, #Lumbaramchoudhary #bjp #Candidates2024 pic.twitter.com/XIhqmArdja
— HEERALAL BHATI (@ReportHLBhati) April 17, 2024
जुलूस में लगाए '400 पार' के नारे
इसके दौरान लुंबाराम चौधरी के साथ विधानसभा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने भी शोभायात्रा में भाग लिया. पंचायत समिति के सामने बीजेपी प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी और जालौर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. इस मौके पर शोभायात्रा के दौरान लुंबाराम चौधरी पर जोगेश्वर गर्ग ने साधु संतों का आशीर्वाद लिया.
इस शोभायात्रा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यताशी लुंबाराम चौधरी लोगों के साथ नाचते नजर आए. लुंबाराम चौधरी के शोभायात्रा में शामिल होने पर भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने '400 पार' के नारे भी लगाए गए. इस शोभायात्रा में भगवान श्री राम की निकाली गई झांकी आकर्षण का केंद्र रही. इस मौके को पर पुलिस और प्रशासन मुस्तैद रहा.
शोभायात्रा में नाचते नजर आए लुंबाराम और जोगेश्वर गर्ग
जिला मुख्यालय पर रामनवमी महोत्सव पर आयोजित शोभायात्रा में जालौर विधायक और विधानसभा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के साथ जालौर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने भी शोभायात्रा में भाग लिया. इस मौके पर सबसे पहले उन्होंने पंचायत समिति के सामने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. शोभायात्रा में लुंबाराम चौधी साधु संतों से मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया.
रामनवमी जुलूस में शरीक होने के बाद जालौर बीजेपी प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी लोगों के साथ नाचते झूमते हुए नजर आए. इस शोभायात्रा में बीजेपी समर्थकों ने लुंबाराम चौधरी का स्वागत किया और लोकसभा चुनाव को लेकर 400 पार के नारे लगाए. दरअसल, इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 400 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है.
रिपोर्ट- हीरालाल भाटी
ये भी पढ़ें: भरतपुर में आज थम जाएगा चुनावी प्रचार, गाइडलाइन का उल्लंघन किया तो होगी ये कार्रवाई