Mini Chaupal: बुनियादी सुविधाएं विकास का मूल आधार है. बुनियादी सुविधाओं में विस्तार से हम आम जनजीवन को सुगम, समृद्ध और बेहतर बनाने में कामयाब होगें. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में शहरों से गांवों की कनेक्टिविटी महत्वपूर्ण माध्यम है. बीते वर्षों में रामगंजमंडी क्षेत्र (Ramganjmandi) में रोड कनेक्टिविटी में बड़ा परिवर्तन आया है. रामगंजमंडी में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स (Sports Complex) के निर्माण का फायदा पूरे क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को मिलेगा.


रामगंजमंडी में हो रहे विकास कार्यों पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने कहा कि खेराबाद में कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) ने सीएसआर मद से सामुदायिक भवन के लिए राशि स्वीकृत की थी, जिसके बाद इसका निर्माण कार्य हुआ. बिरला वर्चुअल रामगंजमंडी के लोगों से जुड़ रहे थे और गांव के लोगों से चर्चा कर रहे थे.




पहले बुजुर्ग सामूहिक संवाद से लेते थे निर्णय, ये परंपरा वापस आए


स्पीकर बिरला ने कहा कि एक समय गावों में चौपालों की गौरवमयी संस्कृति थी, जहां प्रबुद्धजन चर्चा-संवाद कर सामूहिक निर्णय लेते थे. हमारा प्रयास है कि यह संस्कृति दौबारा लौटे. गांवो में मिनी चौपालें (Mini Chaupal) विकसित हो, इसके लिए कार्ययोजना बनाएंगे. यहां सामुदायिक भवनों के निर्माण से विवाह सहित अन्य बड़े आयोजन के लिए ग्रामीणों को सुगमता होगी, लोगों के ठहरने की समूचित व्यवस्था होगी.


गांवों में स्थापित किए जाएंगे डिजिटल सेंटर


बिरला ने कहा कि समय के साथ डिजिटल लिटरेसी (Digital Literacy) का महत्व बढ़ा है. गांवों में भी अब लोग डिजिटल पेमेंट की ओर तेजी से बढ़े हैं. गांवों में डिजिटल सेंटर (Digital Centers) स्थापित किए जाएंगे ताकि वहां हर उम्र के लोग डिजिटल शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. युवाओं को डेटा साइंस (Data Science) की शिक्षा देंगे. बिरला ने कहा कि गांवों में सभी स्वस्थ रहे यह मेरा लक्ष्य है, जहां अभी भी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है, वहां हॉस्पिटल ऑन व्हील्स (Hospital On Wheels) संचालित की जा रही है. हर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Mewar Festival 2023: उदयपुर में 24 मार्च से शुरू होगा मेवाड़ फेस्टिवल, राजस्थानी वेशभूषा में झूमेंगे विदेशी पर्यटक, G-20 के मेहमान भी करेंगे दर्शन