Ramgarh Tiger Reserve: राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) जिले में प्रदेश के चौथे टाइगर रिजर्व बने रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व (Ramgarh Tiger Reserve) से गांवों को विस्थापित करने का काम शुरू हो गया है. रामगढ़ विषधारी से करीब 8 गांव को शिफ्ट किया जा रहा है. सबसे पहले गुल खेड़ी गांव को विस्थापित किया जाना है. यहां करीब 209 परिवारों का पुर्नवास होगा और तीन किस्तों में इसका मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाएगा. वन विभाग ने सर्वे करवा लिया है. गांव के लोगों को चिन्हित करने के साथ ही मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
विभाग के मुताबिक पुनर्वास करने वाले लोगों को तीन किस्तों में पैसे दिए जाएंगे. पहली किस्त में 3 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. व्यक्ति जब जमीन खरीद लेगा और उसके दस्तावेज पेश करेगा तब उसे दूसरी किस्त के रूप में 6 लाख रुपये की राशि और पूरी तरह से विस्थापित होने पर अंतिम किस्त के रूप में 6 लाख और दिए जाएंगे. डीएफओ संजीव शर्मा ने बताया कि रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में 8 गांव बसे हुए हैं. इसमें केशोपुरा, भैरुपुरा आंतरी, धुंधला जी का बाड़ा, हरिपुरा, जावरा की झोपडियां, भीमगंज, जावरा, गुढ़ामकदुका, गुलखेड़ी शामिल हैं.
गांव में किया गया सर्वे
उन्होंने बताया कि इनमें से सबसे पहले गुलखेड़ी को विस्थापित किया जा रहा है. इन गांव में हमने टीमों को भेजकर सर्वे कर लिया है. गांव में लोगों को चिन्हित करने के साथ ही उन्हें पुनर्वास करने के लिए नोटिस भी दिया है, ताकि समय के साथ ही लोगों को शिफ्ट किया जा सके. गुल खेड़ी को विस्थापित करने के लिए गत वित्तीय वर्ष में विभाग को बजट मिल गया था, लेकिन सर्वे नहीं होने से विस्थापन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी और बजट लैप्स हो गया था. इसे वापस इस वित्तीय वर्ष में आवंटित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: करवा चौथ पर बयान देकर घिरे मंत्री गोविंद राम मेघवाल, बीजेपी ने लगाया ये आरोप, कार्रवाई की मांग
30.88 लाख रुपये का बजट किया गया है आवंटित
उप वन संरक्षक और उप क्षेत्रीय निदेशक संजीव शर्मा ने बताया कि गांवों को विस्थापित करने के लिए 30.88 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है. उन्होंने बताया कि गुलखेड़ी को विस्थापित करने का काम चल रहा है. सर्वे पूरा कर 209 व्यक्तियों को चिह्नित किया जा चुका है. उनसे ऑप्शन फार्म भरवाए जा रहे हैं. अक्टूबर तक गांव विस्थापित करने के प्रयास रहेंगे. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व की टीम की तरफ से विस्थापित करने के लिए चिह्नित लोगों से मुआवजे के लिए विकल्प फार्म भरवाए जा रहे हैं. इसमें व्यक्तियों की सहूलियत के हिसाब से मुआवजे दिए जाएंगे.
लोगों को दिए जाएंगे ये ऑप्शन
उन्होंने बताया कि प्रति व्यक्ति 15 लाख रुपये नकद या जमीन की डीएलसी दर से राशि या जमीन के बदले जमीन का ऑप्शन दिया जाएगा. हालांकि, विभाग के अनुसार यहां 15 लाख रुपये नकद राशि लेने वालों की संख्या अधिक है. इसके बाद भी अगर फार्म में दूसरा विकल्प आता है तो उसका प्रबंध किया गया है.