Ramlala Pran Pratishtha: 'हम सब राम के भक्त हैं लेकिन...', राम मंदिर और BJP पर क्या बोले अशोक गहलोत
Ram Mandir Opening: अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि बीजेपी राम मंदिर को लेकर राजनीति कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि हम सब भगवान राम के भक्त हैं, लेकिन इसको लेकर राजनीति करना अच्छी बात नहीं है.
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में धूम है. वहीं कांग्रेस ने 22 जनवरी को राम मंदिर जाने से इनकार कर दिया है. उधर कांग्रेस के इस फैसले को लेकर देशभर में सियासी हलचल भी रही. इन सबके बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है.
'राम मंदिर को लेकर राजनीति कर रही बीजेपी'
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, राम मंदिर को लेकर ये लोग (बीजेपी) माहौल बना रही है. हम सब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के भक्त हैं लेकिन बीजेपी जो इसको लेकर राजनीति कर रही है, ये अच्छी बात नहीं है.
उधर कांग्रेस नेताओं को मिले ईडी के नोटिस को लेकर अशोक गहलोत ने कहा, "पिछले दस साल से ईडी के छापे पड़ रहे हैं. इन्होंने तो वॉशिंग मशीन लगा रखी है. इन्होंने गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में ऐसा ही किया है, जैसे ही ये (बीजेपी) नेताओं को पार्टी ज्वॉइन कराते हैं तो वे नेता वॉशिंग मशीन में पाक-साफ हो जाए हैं. अभी जो ये घंमड चल रहा है न आने वाले समय में जनता इन्हें माफ नहीं करेगी. पूरा देश इनकी हरकतों को देख रही है."
'जनता को किया गुमराह'
इसके अलावा अशोक गहलोत ने कहा, "राजस्थान में बीजेपी को दो महीने भी नहीं हुए हैं और सरकार के बारे में चर्चा होने लगी है जो कि अच्छी बात नहीं है. इन्होंने मंत्रिमंडल गठन और विभाग बांटने में भी देरी की. इसके अलावा करणपुर के प्रत्याशी को मंत्री बना दिया. बीजेपी नेताओं को झूठ बोलकर गुमराह किया." गहलोत ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलकर ही चुनाव जीती है जनता इस बात को समझ रही है और पश्चाताप हो रहा है.
'जनता को न्याय दिलाने में नहीं छोड़ंगे कसर'
वहीं अशोक गहलोत ने कहा, "जो जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की थी अगर वह आपको नहीं मिल रही हैं तो आप कांग्रेस पार्टी को, नेता प्रतिपक्ष को मुझे आकर बोल सकते हैं. हम आपको न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."
ये भी पढ़ें