Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसको लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. 22 जनवरी को राम मंदिर के भव्य मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी करने वाले हैं. इस कार्यक्रम की चर्चा चारों ओर हो रही है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चा हो रही है. तो वहीं राम मंदिर को लेकर नेता से लेकर आम आदमी तक अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. अब बीजेपी नेता बाबा बालकनाथ ने राम मंदिर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 


बीजेपी नेता बाबा बालकनाथ ने राम मंदिर को लेकर कहा, ''आज पूरा देश भक्तिमय है, पूरा देश राममय हो चुका है.'' उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं राजस्थान के जयपुर से अयोध्या चलकर आया हूं. आज पूरा देश उत्सव में है, आनंद में है, भक्तिमय है, पूरा संसार भक्तिमय है. उन्होंने कहा कि जैसे आज अयोध्या में राम भक्तों का जमावड़ा दिख रहा है. ठीक ऐसा ही हर स्थान पर, मंदिर पर, गांव के अंदर, कस्बे के अंदर और पूरे भारतवर्ष के अंदर देखने को मिलेगा. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि पूरा देश भक्तिमय और राममय हो चुका है. 


'राममय हुआ संसार'-बाबा बालकनाथ


दरअसल, 500 वर्ष के बाद रामलला अयोध्या की मंदिर में विराजमान होंगे. जिसको लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठी कार्यक्रम है. जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही पूरे अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. कार्यक्रम की तैयारियों जोरों पर है और लगभग तैयारी पूरी हो गई है. अयोध्या नगरी की खूबसूरती को जो देख रहा है देखता ही रह जा रहा है. सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र है राम मंदिर में बना रामलला का सिंहासन है. सिंहासन को मार्बल से बनाया गया है. जिसकी खूबसूरती दिल मोह ले रही है. इसके अलावा राम मंदिर को फूलों से नहला दिया गया है. भव्य मंदिर के उद्घाटन से पहले बीजेपी नेता बाबा बालकनाथ ने अयोध्या को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पूरा संसार राम की भक्ति में राममय हो गया है. 


कौन हैं बाबा बालकनाथ?


बता दें कि बाबा बालकनाथ का जन्म 16 अप्रैल 1982 को कोहराणा गांव में हुआ था. वह आठवें मुख्य महंत हैं. महंत चांदनाथ ने 29 जुलाई 2016 को बालकनाथ को उत्तराधिकारी घोषित किया था. नाथ संप्रदाय की सबसे बड़ी गद्दी अस्थल बोहर नाथ आश्रम के महंत हैं. बाबा मस्तान यूनिवर्सिटी के चांसलर भी हैं. राजस्थान विधानसभा 2023 में उन्होंने राजस्थान के तिजारा विधानसभा सीट से बाजी मारी. बाबा बालकनाथ राजस्थान के तिजारा सीट पर 6,173 वोट से अंतर से जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान को हराया था. तिजारा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने अल्पसंख्यक कार्ड खेलते हुए इमरान खान को सीट दिया था. इस सीट पर मुस्लिम और यादव वोटरों की संख्या ज्यादा है. ऐसे में कांग्रेस की हार का मुख्य कारण बसपा को माना गया था. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर, राजस्थान में 'नमो नव मतदाता' अभियान के जरिए युवाओं को साधने की तैयारी