Rajasthan: अयोध्या स्थित राम मंदिर में आज पीएम मोदी द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. पीएम मोदी ने इस पल को ऐतिहासिक क्षण बताया है. PM मोदी ने कहा, "मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना करता हूं. हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए. आज वह कमी पूरी हुई है. मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे."
अयोध्या के राममंदिर में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है, इसे लेकर सभी मंदिरों में पूजा-पाठ किए जा रहे हैं, मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइट से सजाया गया है.
इस पर राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है. सीएम भजन लाल शर्मा ने लिखा-''रामराज बैठे त्रैलोका, हरषित भए गए सब सोका
आंखे तरस गई जिस क्षण को देखने के लिए, उसको देखने मात्र से आंखे भर आई
सनातन जगत की सकल आस्था के केंद्र रघुकुल श्रेष्ठ की कृपा राजस्थान परिवार के मेरे सभी परिवारजनों पर अनवरत बरसती रहे, मेरी यही कामना है।
जय श्री राम!''
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज देहलावास मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने ट्वीट किया-'राजा रामु अवध रजधानी'
धर्मनगरी श्री अयोध्या धाम में श्री रामलला के नूतन विग्रह का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के ऐतिहासिक उपलक्ष्य से पूर्व जयपुर में प्रताप नगर स्थित प्रेम मंदिर में द्वारकाधीश प्रभु श्री कृष्ण व देवाधिदेव महादेव के पावन दर्शन पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
प्रभू से प्रदेश वासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण हेतु प्रार्थना है.
WATCH: भोपाल की डमरू टीम की अयोध्या में शानदार प्रस्तुति देख भाव विभोर हो उठे लोग, आप भी देखें