Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शिक्षा नगरी राममय हो गई. कोटा शहर की कच्ची बस्तियां भी राम ज्योति से रोशन हो गई. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रात को शहर की कच्ची बस्तियों में जाकर दीप भेंट किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीपावली मनाने के आह्वान के तहत स्पीकर बिरला कोटा की आरकेपुरम में श्रीनाथ सेवा परिसर के पीछे बसी कच्ची बस्ती पहुंचे, वहां अचानक बिरला को आया देख लोग चौंक गए. बिरला बस्ती के हर घर पहुंचे और दीप भेंट किए.
स्पीकर बिरला ने लोगों से बात की और उनकी परेशानियों को जाना. इसके बाद स्पीकर बिरला डीसीएम रोड स्थित लुहार बस्ती पहुंचे और वहां भी दीप भेंट किए. इस दौरान लोगों ने भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से देश के 140 करोड़ लोगों को सपना पूरा हुआ है. जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है, लेकिन अपने सामर्थ्य के अनुसार वह भी आज के ऐतिहासिक दिन की खुशी मना रहे हैं. स्पीकर बिरला ने कहा कि आज देश के हर घर, हर झौंपड़ी में राम ज्योति जल रही है.
प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कोटा हुआ राममय
आरकेपुरम कच्ची बस्ती में स्पीकर बिरला को बीरमती महिला मिली जिसने अपनी झौंपड़ी के बाहर दीप जला रखे थे. बिरला के पूछने पर उसने बताया कि वह मांग कर घर चलाती है. प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान को देखते हुए उसने घर पर जितना तेल था, उतने दिए जला दिए. बिरला ने उनके जज्बे की सराहना की और मदद के लिए आश्वस्त किया. अयोध्या में 22 जनवरी को करीब साढ़े बारह बजे राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. जिसके बाद रामलला करीब 500 सालों के बाद राम मंदिर में विजमान हुए.
प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पूरा देश राममय हो चुका है. शाम से ही दीपोत्सव मनाया जा रहा है. पूरा देश रोशनी से चमक रहा है. तो वहीं शिक्षा नगरी कहे जाने वाली कोटा नगरी भी जमकर दीपोत्सव मनाया जा रहा है. कोटा शहर के कच्ची बस्तियों में भी रोशनी की चमक देखी गई. जिसको लेकर कहा जा सकता है कि राम की आने की खुशी में क्या अमीर क्या गरीब सब राम की भक्ति में लीन हैं. प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पूरे शहर को फूलों और लाइटों से सजाया गया है. इस दौरान स्पीकर बिरला कोटा के कच्ची बस्तियों में पहुंचे और दीप भेंट किए.