Rajasthan News: पिछले छह दिनों से चांदी के टकसाल निवासी आत्हत्या करने वाले रामप्रसाद मीणा को न्याय दिलाने के लिए चल धरना आज समाप्त हो गया. आठ मांगों पर बनी बात और किरोड़ी लाल मीणा ने धरने की समाप्ति का एलान कर दिया.राम प्रसाद के आत्महत्या प्रकरण में प्रशासन ने बात की और पीड़ित परिवार की बात मान ली गई.
अब रामप्रसाद मीणा के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ भी आज धरने में पहुंचे थे. जहां पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित को न्याय दिलाने की बात हुई. उल्लेखनीय है कि चाय की दुकान चलाने वाले रामप्रसाद मीणा ने प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी.
इन बिंदुओं पर सहमति बनी
1- रामप्रसाद की पत्नी के नाम डेयरी बूथ का आवंटन.
2- उसके बेटे को नगर निगम में संविदा पर नौकरी.
3- नगर निगम के अधिकारी नीरज तिवाड़ी का निलंबन.शेष लोगों के खिलाफ जांच, दोषी मिले तो कार्रवाई करने की बात
4- रामप्रसाद ने आत्महत्या से पहले जिनका नाम लिया उनमें पांच लोगों की गिरफ्तारी. शेष दोषी एवं मंत्री महेश जोशी से पूछताछ, लिप्त होने पर कार्रवाई.
5- पीड़ित परिवार के मकान निर्माण कराने की व्यवस्था.
6- गिरधारी जी के मंदिर में आम जनता को दर्शन की व्यवस्था.
7- 300 वर्ष पुराना गिरधारी मंदिर के हेरिटेज स्वरूप से छेड़छाड़ ,अवैध निर्माण ओर मंदिर के परकोटे में व्यावसायिक हो रही गतिविधि को नगर निगम 15 दिन में जांच कर अवैध निर्माण तोड़कर व्यावसायिक गतिविधि को हटाया जाएगा.
8- 50 लाख रुपये पीड़ित परिवार को समाज की ओर से आर्थिक सहायता.
ये अधिकारी मौजूद थे
बाचचीत के दौरान पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, डीआईजी कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी नॉर्थ रश्मि डोगरा, एडिशनल डीसीपी हनुमान प्रसाद, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम हेरिटेज राकेश वर्मा व एसडीएम राकेश मीना मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :- Rajasthan : कैबिनेट मंत्री पर आरोप लगाकर आत्महत्या करने वाले रामप्रसाद मीणा के घर जाएंगे पायलट, देंगे श्रद्धांजलि