Kota News: चंबल नदी (Chambal River) पर छह दशक पहले बने बांध की अब मरम्मत की जरूरत महसूस हो रही है. चंबल नदी पर बने राणाप्रताप सागर, जवाहर सागर और कोटा (Kota) बैराज में अंडर वाटर टेस्टिंग के जरिए खामियां पाई गई हैं. सीएडी विभाग द्वारा 80 मीटर की गहराई में रोबोट की मदद से इसकी जांच करवाई गई थी. रोबोट ने बांध के आंतरिक दीवारों और गेटों की जांच की थी. तीनों बांधों की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपी गई थी. इसके बाद इन तीनों बांधों की मरम्मत के लिए विभाग ने करीब 184 करोड़ का बजट भी स्वीकृत हुआ था, लेकिन दो साल से यह बजट जारी नहीं हो सका है.
बांधों की रोबोट जांच में सामने आया कि राणा प्रताप सागर बांध में 235 और जवाहर सागर बांध में 215 और कोटा बैराज में 230 बड़े, छोटे और हल्के डिफेक्ट आए हैं, लेकिन इसमें खतरे की कोई बात नहीं हैं. तीनों बांधों में मेजर फाल्ट बहुत कम हैं, वहीं माइनर और कुछ मोडरेट हैं. पहले किसी भी प्रकार के नुकसान की जांच के लिए गोताखोरों से जांच करवाई जाती थी जो न तो गहराई में जा पाते थे और न ही 20 मिनट से ज्यादा पानी में रह पाते थे. अब यह काम रोबोट से करवाया जा रहा है जिन्हें 60 फीट तक गहराई में छोड़ा जाता है.
कितना बजट मांगा और कितना मिला
2009-10 में 2.42 करोड़ की मांग की गई थी और केवल 10 लाख रुपये जारी हुए थे. इसी तरह 2010-11, 2.42 करोड़ की मांग पर 55.87 लाख रुपये बजट जारी किया गया. 2011-12 में 2.42 करोड़ के सापेक्ष 10 लाख रुपये जारी हुए. 2012-13 में 3.34 करोड़ में केवल 10 लाख ही दिए गए. 2013-14 में 1.59 करोड़ की मांग रखी गई थी लेकिन बजट आवंटन केवल 10 लाख रुपये का रहा. वर्ष 2014-15 में 1.73 करोड़ रुपये में से केवल 15 लाख ही दिए गए. वर्ष 2015-16, में 2.25 करोड़ में से 15 लाख रुपये दिए गए. वर्ष 2016-17 में 1.04 करोड़ में 5 लाख का बजट जारी हुआ. 2017-18 82.52 लाख रुपये, 2018-19 में 10 लाख और 2019-20 में 10 लाख जारी किए गए थे.
2020-21 में 184 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया
उधर, 2020-21 में इसकी जांच करने के बाद में तीनों बांधों की मरम्मत के लिए 184 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया था. जिसका इंतजार विभाग के द्वारा किया जा रहा है. सीएडी विभाग के एसी एडी अंसारी ने बताया कि फाइनेंस से बजट आने का इंतजार है. तीनों बांधों की जांच पूरी हो चुकी है. किस बांध में क्या- क्या परेशानी है. इसकी जानकारी भी विभाग को मिल चुकी है. करीब 184 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ था, जिसकी फाइल फाइनेंस में जा चुकी है. जैसे ही बजट आएगा काम को शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ED Raid in Rajasthan: REET तक नहीं रुकेगी ईडी, इन भर्ती परीक्षाओं में हुए पेपर लीक की जांच भी जारी