Ranthambore National Park: News: सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क से सोमवार (9 अगस्त) को खुशखबरी आई है. रणथंभौर में बाघिन को तीन शावकों के साथ देखा गया. शावकों का जन्म हाल ही में "सिद्धि" (टी-125)  रॉयल बंगाल बाघिन से हुआ था, जिसे रणथंभौर नेशनल पार्क की तरफ से 'शांत लेकिन खतरनाक' बताया गया है.


वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री संजय शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर रोमांचक खबर साझा करते हुए लिखा, "रणथंभौर से अच्छी खबर! रणथंभौर में मनमोहक पल कैद किए गए, जिसमें आरबीटी 125 अपने तीन शावकों के साथ खेलता नजर आया. यह हृदयस्पर्शी दृश्य राज्य सरकार द्वारा लागू की गई प्रभावी नीति और कार्य योजना की बदौलत बाघ संरक्षण की दिशा में राजस्थान की निरंतर प्रगति का प्रमाण है."






 संजय शर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट में अपने शावकों के साथ बाघिन की छवि साझा करते हुए लिखा, ''राज्य के सभी निवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं''.


वाइल्ड लाइफ लवर में खुशी की लहर
नवजात शावकों की मां बाघिन सिद्धि लगभग साढ़े छह साल की है, जिसकी मां रणथंभौर की प्रसिद्ध बाघिन एरोहेड (टाइगर कोड टी-84) है. नवजात बाघों की खबर से वाइल्ड लाइफ लवर में खुशी की लहर दौड़ गई है. हाल ही में तीन नए शावकों के आगमन के बाद, रणथंभौर में बाघों की तादाद अब 81 तक पहुंच गई है.


ये भी पढ़ें: राजस्थान के डीग में दूसरी बार बाबा साहेब की मूर्ति टूटने पर बवाल, प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़