Ranthambore National Park Viral Video: राजस्थान का रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. हर साल हजारों की संख्या में यहां सैलानी प्रकृति के बीच रहने और पार्क में रहने वाले जानवरों को देखने के लिए आते हैं. कई सैलानी (Tourist) निराश होते हैं लेकिन कई को कुदरत के कुछ ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं कि वो उनके लिए जीवनभर का अनुभव हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल (Social Media) मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. दरअसल रणथंभौर पार्क में घूमने पहुंचे कुछ सैलानियों के सामने ही एक बाघ ने शिकार किया. इस बीच पर्यटक डरे भी, और रोमांच का अनुभव भी किया.


शिकार को जबड़ों में दबोचकर ले गया बाघ


वीडियो में नेशनल पार्क के अंदर गाड़ी में घूम रहे पर्यटक दिखाई दे रहे हैं. सभी प्रकृति के नजारे अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं लेकिन अचानक उनके सामने एक बाघ आता दिखाई दे रहा है. पर्यटकों की गाड़ी रूक जाती है और बाघ अपने अंदाज में अपने शिकार को जबड़ों में दबोचे आगे बढ़ जाता है. दरअसल बाघ ने हिरन का शिकार किया था और वो उसे अपने मजबूत जबड़ों में दबोचकर ले जा रहा था.



रणथंभौर नेशनल पार्क का वीडियो वायरल


वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. और इसे रणथंभौर नेशनल पार्क के ऑफिशियल हैंडल से भी शेयर किया गया है. वीडियो में पर्यटकों में डर, रोमांच और कुदरत के रोचक नजारे एकसाथ देखने को मिल रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Raja Bhaiya से जेल में कुछ ऐसा मजाक किया करते थे अधिकारी, कहते- आप तो जान गए हैं हम कैसे करते हैं कमाई


Akhilesh Yadav और अपर्णा के उलट हैं मुलायम परिवार के ये सदस्य, सोशल मीडिया से रहते हैं दूर