Bharatpur News: बलात्कार पीड़िता ने न्याय के लिए कलेक्ट्रेट गेट पर शुरू किया धरना, विधायक पर लगाया यह आरोप
Rajasthan News: पीड़ित महिला का आरोप है कि वह आरोपियों के पास बेटी की शादी के लिए सूद पर पैसे लेने गई थी. वहां दोनों ने उसके साथ बलात्कार किया. आरोप है कि दबाव में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.
Rape in Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपबास थाना क्षेत्र की एक बलात्कार पीड़िता अपने पति और बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट गेट पर अनिश्चितकालीन धरना दे रही है.पीड़िता का कहना है कि पुलिस राजनीतिक दवाब में आरोपियों को बचा रही है.पीड़िता का कहना है कि आरोपी दबंग है और परिवार के लोगों को जान से मरने की धमकी देकर राजीनामा करने का दवाब बना रहे हैं. पीड़िता का कहना है कि स्थानीय विधायक भी आरोपियों का साथ दे रहे हैं.
बलात्कार पीड़ित महिला ने क्या आरोप लगाए हैं
बलात्कार पीड़ित महिला ने बताया कि 31 मई 2022 को उसकी बेटी की शादी होनी थी. महिला बेटी की शादी के लिए 23 मई को रुपबास के गंगा मंदिर कॉलोनी निवासी मक्खन और न्यू बांगड़ कॉलोनी निवासी नवनीत के पास ब्याज पर पैसे लेने गई थी.महिला ने बताया की नवनीत पैसे देने के बहाने उसे कमरे के अंदर ले गया और फिर नवनीत और मक्खन ने उसके साथ बलात्कार किया. आरोपियों ने महिला के साथ बलात्कार कर उसे धमकाया कि तेरी अश्लील वीडियो बना ली है अगर किसी से भी कुछ कहा तो वीडियो वायरल कर देंगे.
आरोपी महिला को वीडियो वायरल की धमकी देकर उसका शोषण करते रहे. पीड़िता ने पुलिस में भी मामला दर्ज कराया है. लेकिन महिला का कहना है की आरोपी दबंग है इसलिए पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.
क्या चाहती है बलात्कार पीड़ित महिला
पीड़ित महिला का कहना है कि स्थानीय विधायक अमर सिंह भी आरोपियों का साथ दे रहे हैं. इसलिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. महिला का कहना है कि वह सभी अधिकारियों से मिली है, लेकिन मुझे न्याय नहीं मिला है. अब मैंने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है.वो इंसाफ के लिए कलेक्ट्रेट के बाहर अपने पति और बच्चों के साथ धरना दे रही है. पीड़िता का कहना है कि मेरे साथ बलात्कार हुआ लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. सभी अधिकारियों के चक्कर काटे हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: CM अशोक गहलोत के सलाहकर ने सचिन पायलट पर कसा तंज, बोले- 'नाखून कटवा कर शहीद...'