Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा में दलित समाज की एक विवाहिता के साथ पड़ोसी युवक ने रेप करने के बाद उसे जलाकर हत्या करने की कोशिश की. महिला को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जिसके बाद अस्पताल के बाहर परिजनों और समाज के लोगों का जमावड़ा लग गया. अस्पताल के बाहर हंगामा करने की सूचना मिलते पर पुलिस मौके पर पुलिस पहुंची और वहां मौजूद परिजनों व अन्य लोगों को समझाने की कोशिश की तो हंगामा और बढ़ गया.


पीड़िता की हालत गंभीर, जोधपुर रेफर किया


अस्पताल के डॉक्टरों पीड़िता की गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए जोधपुर रेफर कर दिया है. इस मामले को लेकर बीजेपी के नेताओं ने पुलिस पर ढिलाई बरतने के आरोप लगाए हैं. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पुलिस अधिकारियों से बात कर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की.


महिला के चुप नहीं रहने के डर से लगा दी आग


मामला जिले के पचपदरा पुलिस थाना क्षेत्र के आकड़ली गांव का है. जिसमें विवाहिता युवती के साथ रेप करने के बाद उसे केरोसीन छिड़ककर जला दिया गया. परिजन गांव के ही शकूर खान नाम के एक युवक पर रेप करने के बाद उसे जलाने के आरोप लगा रहे है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार दोपहर पीड़िता के पड़ोस में रहने वाला शकूर खान (30 वर्ष ) गुरुवार को जबरन घर में घुस गया. उस विवाहिता के साथ रेप किया. वारदात के बाद आरोपी को लगा कि महिला चुप नहीं रहेगी तो उसने पीड़िता के चेहरे पर एसिड फेंका और आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की.


पुलिस ने आरोपी युवक को लिया हिरासत में 


युवती को जलाने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. पचपदरा से कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत भी मौके पर पहुंचे और पुलिस के आला अधिकारियों से घटना की जानकारी ली. मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने आरोपी शकूर खान को हिरासत में लिया है. पचपदरा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर शुक्रवार की सुबह मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है. पचपदरा थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.


महिला का चेहरा और आधा शरीर पूरी तरह झुलसा


घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन आनन-फानन में बालोतरा राजकीय नाहटा अस्पताल लेकर पहुंचे. महिला का चेहरा व आधा शरीर बुरी तरह से झुलस चुका था. नाहटा हॉस्पिटल से डॉक्टर ने महिला को जोधपुर रेफर किया लेकिन महिला के परिजन उसे बालोतरा के निजी अस्पताल ले गए. इसके बाद विवाहिता के पिता ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराया व घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आखिरकार जब समाज के लोगों और परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा शुरू किया तो पुलिस मौके पर पहुंची. 


ये भी पढ़ें :- Bharatpur News: अतिक्रमण को हटाने के नाम पर गरीब के घर चला बुलडोजर, बेटी ने किया विरोध तो जेसीबी से डाले पत्थर