राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर थाने में एक महिला ने रेप के बाद अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देलकर ब्लैकमेल करने मामला दर्ज कराया है.पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. पीड़ित महिला का कहना है कि कुछ दिन पहले आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिए.महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  


महिला ने अपनी शिकायत में क्या बताया है


जानकारी के अनुसार कुम्हेर थाना इलाके की रहने वाली एक महिला ने यह मामला दर्ज करवाया है. उसने अपनी शिकायत में बताया है कि करीब दो साल पहले सामाजिक संगठन के महिला अध्यक्ष के चुनाव हुए थे. इस चुनाव में वह अध्यक्ष पद के लिए चुनी गई थी.चुनाव के दौरान ही महिला की मुलाकात तुषार गर्ग नमक व्यक्ति से हुई थी. तुषार गर्ग की महिला से जान पहचान होने के बाद तुषार ने महिला के घर आना-जाना शुरू कर दिया था.सामाजिक संगठन की अध्यक्ष होने के कारण महिला को मीटिंग के लिए भरतपुर शहर में भी आना-जाना पड़ता था.मीटिंग के दौरान भी अक्सर तुषार  मिलता था.


कौन है रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोपी


पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि एक दिन वह मीटिंग खत्म कर तुषार के साथ अपने घर आ रही थी. रास्ते में तुषार ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई. इसके बाद महिला बेहोश हो गई और जब वह होश में आई तो तुषार महिला को घर छोड़ आया.महिला को घर छोड़ने के करीब पांच दिन बाद तुषार ने महिला को फोन कर बताया कि मैंने तुम्हारी अश्लील वीडियो और फोटो बनाई है, अब जो मैं कहूंगा वह तुम्हें करना पड़ेगा. महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसकी बेटियों के साथ भी यही करने की धमकी दी. इसके बाद महिला ने तुषार से मिलने का समय मांगा तो वह उसे लेकर भरतपुर के एक होटल में गया. वहां तुषार से उसके साथ बलात्कार किया. अब तुषार ने महिला के सारे अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर दिए हैं. महिला का कहना है तुषार के दोस्तों के पास भी उसके अश्लील वीडियो हैं. उसने पुलिस से सभी वीडियो डिलीट करवाने की अपील की है. आरोपी भी उसी सामाजिक संगठन के मेल विंग में किसी पद पर है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: राजस्थान में 28 दिसंबर के बाद एक फिर बढ़ेगी सियासी हलचल, खुलेगा विधायकों के इस्तीफे का 'राज'