Rajasthan Covid-19 Update:  देश के तमाम राज्यों की तरह राजस्थान (Rajasthan) में भी एक बार फिर कोरोना (Corona) का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 329 पहुंच गई है.  अगर आज की बात की जाए तो राज्य में लगभग 250% कोरोना मरीजों का इजाफा हुआ है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले लोगों की चिंता बढ़ा रहे हैं. 


जयपुर के कौन-कौन से इलाकों में कितनी है मरीजों की संख्या

जयपुर के जगतपुरा इलाके में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस पाए गए हैं. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 7 है. इसके अलावा इंदिरा गांधी नगर, सांगानेर,प्रतापपुरा,सोडाला, त्रिवेणी नगर,झालाना डूंगरी, टोंक रोड,सहित कई इलाकों में कोरोना के मरीज मिलने से राजस्थान में हालात चिंताजनक होने लगे हैं. 

 

राजस्थान में कोरोना से नहीं हुए फिलहाल कोई मौत

राजस्थान में फिलहाल 329 एक्टिव केस हैं. इनमें से कुछ मरीज जो गंभीर बीमारी से भी पीड़ित हैं वे आइसीयू में भर्ती हैं. हालांकि इन सबके बीच एक अच्छी खबर यह भी है कि कोरोना की चौथी लहर के आने की आशंका के बीच अब तक प्रदेश में कोई जनहानि नहीं हुई है. 

 

इस बार बच्चे भी महामारी की चपेट में

कोरोना की चौथी लहर के दस्तक के चलते आज 68 एक्टिव केस मिले हैं. इन संक्रमित मरीजों में 9 बच्चे भी शामिल हैं. हालांकि देश भर में 12 साल से ऊपर के बच्चों को वैक्सीन भी लगाई जा रही है. वहीं राजस्थान में जो 9 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उनकी उम्र 6 से और 14 साल के बीच है. ऐसे में चिकित्सकों का कहना है की 12 साल से ऊपर के जिन बच्चों ने अभी तक  वैक्सीन नहीं लगवाई है उनके लिए खतरा ज्यादा है. 

 

क्या कहते हैं जयपुर सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा

अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने के कारण राजस्थान में भी संक्रमण बढ़ने की आशंका लगातार बनी हुई है.  तेज धूप के चलते लोग लोग लू की चपेट में आते हैं और जब उनका कोरना टेस्ट करवाया जाता है तब पता चलता है संक्रमण है या नहीं.  एक कारण यह भी है कि इन दिनों कोरोना संक्रमण की जांच के सैंपलओं में बढ़ोतरी कर दी गई है.