Rare Earth Element Found in Aravalli Mountain Range: राजस्थान की अरावली पर्वत श्रृंखला में रेयर अर्थ एलिमेंट के भंडार की खोज हुई है. इस एलिमेंट का चीन दुनिया में सबसे बड़ा निर्यातक है. चीन से 95 फीसद एलिमेंट अन्य देशों में जाता है. एलिमेंट ऐरोस्पेस, लेजर, न्यूक्लियर बैटरी, एक्स रे ट्यूब के साथ ही कैंसर की दवा में इस्तेमाल किया जाता है.
बाड़मेर, जालौर, पाली और उदयपुर में रेयर अर्थ एलिमेंट मिला है. अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉक्टर सुबोध अग्रवाल ने बताया है कि राजथान में दुर्लभतम खनिज रेयर अर्थ एलिमेंट के भंडार मिलने का शुरुआती अनुमानों से विभाग उत्साहित है.
अरावली पर्वत श्रृंखला में रेयर अर्थ एलिमेंट का मिला भंडार
शुरुआती खोज में प्रदेश के कार्बोनेटाइट्स और माइक्रोग्रेनाइट चट्टानों में बस्तनासाइट, ब्रिटोलाईट, सिंचीसाइट और जेनोटाइम रेयरअर्थ एलिमेंट्स के भंडार होने का पता चला है. उन्होंने बताया कि रेयर अर्थ एलिमेंट के निर्यात बाजार में आज चीन की मोनोपोली है और करीब 95 प्रतिशत आपूर्ति चीन करता है.
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि रेयर अर्थ एलिमेंट ऐरोस्पेस, लेजर, बैटरी, मेगनेट, न्यूक्लियर बैटरी, एक्स रे ट्यूब, सेरेमिक, हाई टेंपरेचर बैटरी, फ्लोरोसेंट लैंप के साथ ही केंसर की दवा में इस्तेमाल होता है. रेयर अर्थ एलिमेंट के भंडार की शुरुआती जानकारी के बाद एक्सप्लोरेशन काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.
एक्सप्लोरेशन और खनन से राजस्थान की बदलेगी तस्वीर
उन्होंने बताया कि जालौर के सिवाना में माइक्रोग्रेनाइट की चट्टानें मिली हैं जिनमें दुलर्भतम जेनोटाइम रेयर अर्थ के डिपोजिट्स हैं. वहीं बाड़मेर के कमठाई में 5 मिलियन टन रेयर अर्थ के भंडार की संभाना है. पाली के पास ढ़ाणी ग्रेनाइट ब्लॉक और उदयपुर के पास निवाणियां गांव में कार्बोनेटाइट्स चट्टानों में रेयर अर्थ के भंडार हैं. उन्होंने कहा कि विभाग ने एक्सप्लोरेशन काम को गति देने और सैंपल एनालिसिस का निर्देश दिया है.
डॉ अग्रवाल ने बताया कि रेयर अर्थ की गुणवत्ता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि सिवाना रिंग कॉम्पलेक्स में भारत सरकार के एटोमिक एनर्जी डिपार्टमेंट ने 7 ब्लॉकों को एक्सप्लोरेशन के लिए रिजर्व कराया है. रेयर अर्थ एलिमेंट के एक्सप्लोरेशन और खनन शुरू होने के बाद प्रदेश की तस्वीर ही बदल जाएगी और चीन पर निर्भरता में कमी आएगी.