Rajasthan News: कुछ 'नया' करने के लिए अंकित कुमार अवस्थी ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा की नौकरी छोड़ दी है. प्रशासन का हिस्सा बनने से पहले अंकित करोड़ों का पैकेज पा रहे थे. उन्होंने करोड़ों के पैकेज को छोड़कर सरकारी सेवा में आने का फैसला किया. राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस भर्ती 2018 का फाइनल रिजल्ट जुलाई 2021 में हुआ था. फाइनल रिजल्ट में अंकित ने 235वीं रैंक हासिल की थी. आरएएस 2016 की भर्ती परीक्षा में मिले रैंक से अंकित संतुष्ट नहीं थे. 525 वीं रैंक मिलने के बावजूद उन्होंने नौकरी जॉइन नहीं की. 


अंकित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा की नौकरी छोड़ने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "अलविदा वर्दी! तुम्हें पाना ,अशोक स्तंभ को कंधों पर सजाना और उसे ठनक में पहनना निश्चित ही गौरवशाली इतिहास रहेगा …लेकिन क्या करें, ये जिंदगी बहुत छोटी है और जीने के लिए बहुत सारे  लम्हे हैं अब और कुछ करने का जी चाहता है. खुली हवा में सांस लेने का जी चाहता है. दुनिया को और करीब से देखने का जी चाहता है …इसीलिए आज शारदीय नवरात्री के प्रथम दिन अपनी राजकीय सेवा से त्यागपत्र दे दिया है ..राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं में सफर यादगार रहा …अब कुछ और पारियां खेलने का मन है …आप सभी का प्यार यूं ही बना रहे ..दुआओं में याद रखना."






प्रशासनिक सेवा से इस्तीफे पर क्या बोले अंकित?


अंकित कुमार अवस्थी ने आज फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने लोगों के प्यार का आभार जताया है. अंकित ने लिखा, "आप सब की शुभकामनाओं और प्यार के लिए बहुत आभारी हूं. मेरे जीवन के इस बेहद खास क्षण के दौरान आपके सपोर्ट ने इसे मेरे लिए और भी अधिक सार्थक बना दिया है. बहुत से लोगों ने चिंता भी जाहिर की है. आप में से हर एक का संदेश, आशीर्वाद और चिंता जीवन में हमेशा संजो कर रखूंगा. मैं अपने घरवालों और आप सभी द्वारा दी गई शक्ति और प्रोत्साहन के कारण ही इस फैसले को लेने में सक्षम हो पाया हूं. एक बार फिर से शुभकामनाओं ,प्यार और आशीर्वाद के लिए दिल से आभार."


ये भी पढ़ें-


युवाचार्य अभयदास का विवादित बयान, कहा- 'किलों पर बनी मजारें...'