Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में चुनाव की तैयारी तेज, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की सूची
Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की सूची बुधवार (1 नवंबर) जारी की है. इस बार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और चंद्रशेखर आजाद की अगुवाई वाली आजाद समाज पार्टी एक साथ चुनाव लड़ रही हैं. दोनों पार्टियों ने गठबंधन में एक साथ प्रदेश के सभी दो सौ विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा जारी इस सूची में अधिकतर बीजेपी और कांग्रेस के बागी नेताओं को टिकट दिया गया है. इस सूची कांग्रेस छोड़कर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी में शामिल हुए विजनगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सचिन सांखला (जैन) को भी टिकट मिला है, वह मसूदा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे.
इससे पहले 28 अक्टबूर को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए हनुमान बेनीवाल ने अपनी पार्टी रालोप (RLP) के 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. बता दें कि आज राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, बीजेपी के साथ-साथ दूसरी अन्य पार्टियों ने भी तैयारी तेज कर दी है. 25 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होगा.