Rajasthan RLP Candidates List: आरएलपी ने 10 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी
RLP Candidates List: हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने राजस्थान में अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. आरएलपी अभी तक राजस्थान में कुल 39 प्रत्याशी उतार चुकी है.
Rajasthan RLP Candidates List: हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने राजस्थान में अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. आरएलपी अभी तक राजस्थान में कुल 39 प्रत्याशी उतार चुकी है. इससे पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी 5 सूची के माध्य से प्रदेश के कुल 29 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर चुकी है. इस बार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और आजाद समाज पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं. पार्टी ने प्रदेश की हाट सीटों में शुमार तारानगर विधानसभा सीट से मुकेश लाटा को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने इस बार तारानगर सीट से पार्टी के रणनीतिकार राजेंद्र राठौड़ को उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने मौजूदा विधायक नरेंद्र बुढ़ानियां को यहां से उम्मीदवार बनाया है.
इसी तरह फलौंदी से आरएलपी ने अब्दुल महबूब उर्फ पप्पू खिलजी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बगरु से ताराचंद रैग, जैसलमेर से रघुवीर सिंह भाटी, सांचौर से सुरेश सागर, हिंडौन से धर्मेंद्र कुमार जाट, खंडार से अंकिता वर्मा चुरु से दिनेश कुमार भाम्भू, सुमेरपुर से हरिराम धांची और पोकरण से देवीलाल उर्फ देव चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है. जैसलमेर पर कांग्रेस ने वर्तमान विधायक रुपराम धंदेव को प्रत्याशी बनाया है, जबकि दो बार विधायक रहे छोटू सिंह भाटी को बीजेपी यहां से उम्मीदवार बनाया है.
बगरु में आरएलपी कांग्रेस-बीजेपी को देगी टक्कर
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने इस बार अधिकतर कांग्रेस और बीजेपी के बागी नेताओं को टिकट देकर पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. आरएलपी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की सभी दो सौ विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करने की घोषणा की है. बगरु विधानसभा सीट एसटी कैटेगरी के तहत रिजर्व है, यहां से आरएलपी ने ताराचंद रैगर को उम्मीदवार बनाया है. वर्तमान में बगरु से कांग्रेस से गंगा देवी वर्मा विधायक हैं जबकि बीजेपी की तरफ से कैलाश वर्मा चुनावी ताल ठोकेंगे. इस सीट पर एससी और एसटी मतदाताओं की संख्या निर्णायक भूमिका में हैं, जबकि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार ताराचंद्र रैगर की मतदाताओं में अच्छी पकड़ को देखते हुए मुकाबला निर्णायक होने की संभावना है.
आरएलपी की बागियों पर नजर
बता दें कि राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को सभी दो सौ सीटों पर एक चरण में मतदान होगा. राज्य में एक चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन की लास्ट डेट 6 नवंबर हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस भी लगातार अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं. हालांकि टिकट के दावेदारी के को लेकर राजस्थान में कई जगह कांग्रेस-बीजेपी नेताओं ने बागी तेवर अपनाते हुए दूसरे पार्टियों का रुख करना शुरू कर दिया है. आरएलपी की चौथी लिस्ट में ये देखने को भी मिला, जिसमें कई बागी नेताओं को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: 'राजस्थान नहीं कांग्रेस के अस्तित्व का चुनाव,' ईडी की छापेमारी पर सीएम गहलोत ने लगाए ये आरोप