Sukhdev Singh Gogamedi Murder Highlights: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने खत्म किया धरना, अंतिम दर्शन के लिए राजपूत भवन में रखा जाएगा शव
Karni Sena Sukhdev Singh Gogamedi Murder Highlights: करणी सेना के अध्यक्ष की सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने धरना खत्म कर दिया है. गुरुवार को दाह संस्कार किया जाएगा.
LIVE
Background
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Highlights: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार दोपहर जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने उनके घर के बाहर उन पर फायरिंग की और फरार हो गए. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस फायरिंग में अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के समय अजीत गोगामेडी के साथ थे.पुलिस के मुताबिक, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का घर श्याम नगर जनपथ पर है. मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे दो बदमाश उनके घर पहुंचे. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के आते ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी.
सूत्रों के मुताबिक, गोगामेड़ी को चार गोलियां लगीं.इसके बाद बदमाश फरार हो गए. लेकिन उन्होंने भागने के लिए एक कार को हाईजैक करने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने कार भगा दी.तभी उन्होंने पीछे से आ रहे एक सवार से स्कूटी छीन ली और भाग निकले. श्याम नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.सुखदेव सिंह गोगामेड़ी लंबे समय तक राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े रहे और बाद में संगठन में विवाद के बाद उन्होंने इसे छोड़ दिया और अपना अलग संगठन बना लिया. फिल्म पद्मावत को लेकर राजस्थान में हुए विरोध प्रदर्शन और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर मामले के चलते वह चर्चा में आए थे.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूँ. आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. सम्मानीय सामाजिक जनों को यह विश्वास दिलवाता हूं कि भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राजस्थान को अपराधमुक्त करना हमारी सबसे प्रथम प्राथमिकताओं में है. आप सभी से अपील है कि इस कठिन घड़ी में शांति और धैर्य बनाए रखें. अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा. मैं लगातार पुलिस से संपर्क में हूं. ईश्वर से गोगामेड़ी जी की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिजनों और उनके समर्थकों- शुभचिंतकों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना है."
गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद धरना खत्म
वांछितों की 72 घंटे के भीतर गिरफ्तारी का लिखित आश्वासन मिलने के बाद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने धरना खत्म कर दिया है. धरना खत्म होने के बाद अब रात में पोस्टमार्टम होगा. सुबह 7 बजे से शव को जयपुर के राजपूत भवन में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
सहमति बनने के बाद सुखदेव सिंह का परिवार फिर असहमत
धरना खत्म करने की सहमति बनने के बाद परिवार फिर असहमत हो गया है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने धरना जारी रखने का एलान किया है. राजेंद्र गुड्डा और मनोज नियांगली ने आकर सभी लोगों के बीच यह बात कही थी कि शांति से हम लोग धरना खत्म करते हैं क्योंकि सभी मांगे मान ली गई हैं. लेकिन थोड़ी देर बाद ही सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत सभी लोगों के बीच आईं और झोली फैलाकर कहा कि यह आंदोलन जारी रहना चाहिए .
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने क्या कहा?
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने कहा, "...कल भी राजस्थान बंद रखना है. मैं पूरे देश के राजपूतों का आह्वान करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां आए क्योंकि आज सुखदेव सिंह उनका(अपराधियों) निशाना बने हैं, कल हममें से भी कोई उनका निशाना बन सकता है."
कल होगा दाह-संस्कार
जयपुर में जिला प्रशासन की बैठक के बाद ये एलान किया गया है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का गुरुवार (7 दिसंबर) को दाह संस्कार किया जाएगा. करणी सेना के राष्ट्रीय संयोजक अजीत सिंह मंडोली ने कहा कि सभी मांगें हमारी मान ली गई हैं. खास तौर से एनआईए से जांच, परिवार की सुरक्षा और आर्थिक मदद की मांगों को माना गया है. सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम नहीं होता है लेकिन स्पेशल कंडीशन में हो सकता है. कलेक्टर से बात की गई है पोस्टमार्टम हो जाएगा और कल दाह संस्कार उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी में होगा.
शूटर्स को जल्द पकड़ लेगी पुलिस- मनोज नियांगली
प्रशासन से बैठक बाद मनोज नियांगली ने कहा कि एक भी मांग ऐसी नहीं है जो नहीं मानी गई. संघर्ष समिति परिवार और प्रसाशन के बीच बैठक हुई. शूटर्स को पुलिस ने पहचान लिया है और जल्द ही पकड़ लेगी.