Sukhdev Singh Gogamedi Murder Highlights: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने खत्म किया धरना, अंतिम दर्शन के लिए राजपूत भवन में रखा जाएगा शव

Karni Sena Sukhdev Singh Gogamedi Murder Highlights: करणी सेना के अध्यक्ष की सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने धरना खत्म कर दिया है. गुरुवार को दाह संस्कार किया जाएगा.

एबीपी लाइव Last Updated: 06 Dec 2023 10:35 PM
गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद धरना खत्म

वांछितों की 72 घंटे के भीतर गिरफ्तारी का लिखित आश्वासन मिलने के बाद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने धरना खत्म कर दिया है. धरना खत्म होने के बाद अब रात में पोस्टमार्टम होगा. सुबह 7 बजे से शव को जयपुर के राजपूत भवन में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

सहमति बनने के बाद सुखदेव सिंह का परिवार फिर असहमत

धरना खत्म करने की सहमति बनने के बाद परिवार फिर असहमत हो गया है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने धरना जारी रखने का एलान किया है. राजेंद्र गुड्डा और मनोज नियांगली ने आकर सभी लोगों के बीच यह बात कही थी कि शांति से हम लोग धरना खत्म करते हैं क्योंकि सभी मांगे मान ली गई हैं. लेकिन थोड़ी देर बाद ही सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत सभी लोगों के बीच आईं और झोली फैलाकर कहा कि यह आंदोलन जारी रहना चाहिए .

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने क्या कहा?

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने कहा, "...कल भी राजस्थान बंद रखना है. मैं पूरे देश के राजपूतों का आह्वान करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां आए क्योंकि आज सुखदेव सिंह उनका(अपराधियों) निशाना बने हैं, कल हममें से भी कोई उनका निशाना बन सकता है."

कल होगा दाह-संस्कार

जयपुर में जिला प्रशासन की बैठक के बाद ये एलान किया गया है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का गुरुवार (7 दिसंबर) को दाह संस्कार किया जाएगा. करणी सेना के राष्ट्रीय संयोजक अजीत सिंह मंडोली ने कहा कि सभी मांगें हमारी मान ली गई हैं. खास तौर से एनआईए से जांच, परिवार की सुरक्षा और आर्थिक मदद की मांगों को माना गया है. सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम नहीं होता है लेकिन स्पेशल कंडीशन में हो सकता है. कलेक्टर से बात की गई है पोस्टमार्टम हो जाएगा और कल दाह संस्कार उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी में होगा.

शूटर्स को जल्द पकड़ लेगी पुलिस- मनोज नियांगली

प्रशासन से बैठक बाद मनोज नियांगली ने कहा कि एक भी मांग ऐसी नहीं है जो नहीं मानी गई. संघर्ष समिति परिवार और प्रसाशन के बीच बैठक हुई. शूटर्स को पुलिस ने पहचान लिया है और जल्द ही पकड़ लेगी.

पोस्टमार्टम पर बनी सहमति

राजपूत समाज के सदस्य मनोज सिंह नियांगली ने कहा कि पुलिस कॉमिशनर बीजू जॉर्ज के नेतृत्व में परिवार की तरफ से स्थानीय विधायक और सर्व समाज के नेताओं ने एक बैठक की. इसमें पोस्टमार्टम करने पर सहमति बनी है. कलेक्टर को तय करना है पोस्टमार्टम कब होगा. अस्पताल के बाहर जो प्रदर्शनकारी हैं, उन्हें प्रदर्शन खत्म करने को बोला गया है. इस पर स्थानीय नेताओं का कहना है कि धरना खत्म करने का फैसला कमेटी लेगी. प्रदर्शनकारियों द्वारा बनाई गई कमेटी में अब चर्चा होगी. परिवार की तरफ से NIA जांच को लेकर बात कही गयी है.

सुखदेव सिंह के परिवार की मांग मानी गई

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के परिवार और राजपूत समाज की मांगें मान ली गई हैं. इसमे मुख्य मांग NIA से जांच की है. परिवार की सुरक्षा और पूरे मामले की ज्यूडिशियल इन्क्वारी की मांग भी शामिल है. जयपुर में अस्पताल के भीतर मीटिंग हुई. मनोज न्यांगली और राजेंद्र गुड्डा समेत राजपूत समाज के कई लोग पुलिस कॉमिशनर से मिले.

वाराणसी में करणी सेना का मार्च

वाराणसी में भी सैकड़ो की संख्या में राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय से मार्च निकलते नजर आए और उन्होंने इस मामले में जयपुर के स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई.

जयपुर में पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जयपुर में विरोध में प्रदर्शन कर रहे करणी सेना के सदस्यों को तितर-बितर करने के लिए राजस्थान पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया. 





राज्यपाल ने अमित शाह से की बात

राज्यपाल कलराज मिश्र ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद राज्य के हालात को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की. इससे पहले राज्यपाल मिश्र ने बुधवार को पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.

इंदौर में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को इंदौर में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. करणी सेना के जिलाध्यक्ष ऋषिराज सिंह सिसोदिया ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि गोगामेड़ी की हत्या के लिए जिम्मेदार वास्तविक आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाए.’’ बड़ी तादाद में जुटे करणी सेना कार्यकर्ता करीब डेढ़ घंटे के धरना-प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी डॉ. इलैया राजा टी. को ज्ञापन देने पर अड़े रहे. प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल थीं. जिलाधिकारी के खुद ज्ञापन लेने आने के बाद ही करणी सेना कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन खत्म किया. ज्ञापन में गोगामेड़ी हत्याकांड पर तीखा आक्रोश व्यक्त किया गया है.

हत्या की जांच के लिए बनी एसआईटी

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है. डीजीपी ने एडीजी क्राइम की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया है. मंगलवार को सुखदेव सिंह की उनके आवास पर हत्या कर दी गई है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

आप राजस्थान ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

आम आदमी पार्टी की राजस्थान इकाई ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में आप की राजस्थान इकाई ने कहा, "प्रदेश में बढ़ते अपराध और राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की निर्मम हत्या को लेकर आप राजस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन दिया."

मामले की गहन जांच हो- चिराग पासवान

चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर कहा, "राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और शोक संतप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मांग करती है कि मामले की गहन जांच हो और जो भी दोषी है उनपर सख्त कार्रवाई हो. ये हत्या नहीं बल्कि जो लोग सनातन समाप्त करने की बात करते है उनके द्वारा एक सोची समझी साजिश है . भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है. ऐसे में मतभेद हो सकते है लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए , देश में हिंसा कभी स्वीकार नहीं की जा सकती."

महिपाल सिंह मकराना ने दी चेतावनी

करनी सेना के महिपाल सिंह मकराना ने चेतावनी देते हुए कहा कि 4 बजे के बाद अगर राजस्थान बंद नहीं हुआ तो चक्का जाम करेंगे.

Sukhdev Singh Gogamedi: करणी सेना अध्यक्ष गोगामेड़ी हत्याकांड में जांच के लिए SIT का गठन

डीजीपी उमेश मिश्रा ने गोगामेड़ी हत्याकांड की सघन जांच के लिए एसआईटी गठित की. एडीजी क्राइम दिनेश एनएम के पर्यवेक्षण इस एसआईटी का गठन किया गया है. वहीं, बड़ी खबर यह है कि गोगामेड़ी हत्याकांड में दो अभियुक्तों की पहचान हो गई है. एफआईआर दर्ज होते ही दोनों आरोपियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित होगा. अभियुक्तों के बारे में जानकारी देने वालों को 5-5 लाख का इनाम मिलेगा.

सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या पर उदयपुर में प्रदर्शन

उदयपुर में हजारों की संख्या में लोग कलेक्ट्री पहुंचे. लोगों की मांग पर उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल और एसपी भुवन भूषण यादव लोगों के बीच पहुंचे और ज्ञापन लिया.

राजभवन भी कूच करना पड़ा तो करेंगे- सूरजपाल अम्मू

सूरजपाल अम्मू का कहना है कि हमारी कमेटी निर्णय ले रही है. हमें राजभवन कूच करना पड़ा, तो कूच करेंगे. मेरे भाई की बॉडी पड़ी हुई है. जब तक न्याय नहीं मिलेगा, डेड बॉडी भी नहीं ले जाएंगे, पोस्टमॉर्टम तो दूर की बात है. अशोक गहलोत और उनके अधिकारी दोषी हैं. हमारी कमेटी निर्णय ले रही है. 

करणी सेना अध्यक्ष की हत्या पर वसुंधरा राजे ने जताया दुख

गोगामेड़ी की हत्या पर वसुंधरा राजे की प्रतिक्रिया आई है, उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया, 'राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें.'

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या मामले में दीया कुमारी की प्रतिक्रिया

बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने कहा कि इस हादसे से वह स्तब्ध हैं. करणी सेना अध्यक्ष गोगामेड़ी ने गहलोत सरकार से सुरक्षा मांगी थी, लेकिन इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया. अब उनकी हत्या कर दी गई, इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी को लेनी चाहिए. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि बीते पांच सास में राजस्थान में गैंगवॉर की वारदातें काफी बढ़ गई हैं, यह आम बात हो चुकी है. इससे पहले गैंगवॉर की बात किसी ने सुनी भी नहीं थी. 

पुलिस ने हरियाणा से दो आरोपियों को दबोचा

मारे गए साथी नितिन के फोन से कई सुराग इकट्ठा करने के बाद पुलिस ने हरियाणा से दो आरोपियों को दबोचा है. हालांकि, पुलिस इस मामले में कोई जानकारी नहीं दे रही है लेकिन नितिन के घरवालों से पूछताछ कर कई तथ्य जुटाए किए गए हैं.

कोई बख्शा नहीं जाएगा- राज्यवर्धन सिंह राठौड़

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 'एक्स' पर लिखा, "5 साल की कलंकित सरकार के राज में अपराधियों के पोषण का नतीजा है कि जिसने भोजन दिया उस ही की धोखे और छल से हत्या कर दी. कोई बख्शा नहीं जाएगा, ना ये पापी हत्यारे और ना इनके रखवाले. पुलिस से लगातार बात हो रही है, जाल फैला दिया गया है. इनको खींच कर इनके बिल से निकालेंगे, इनकी सजा राजस्थान के अपराधियों के लिए एक मिसाल बनेगी. आप सब हिम्मत रखे, विश्वास रखे, धरना शांति पूर्ण रखें, हत्यारे चाहेंगे पुलिस उलझ जाए, ऐसा ना होने दें ,यह बचने नहीं चाहिए. इस लड़ाई में हमारा साथ दें. इस बुराई का अंत इससे भी बुरा होगा, ये जो जिम्मा आपने हमें दिया है, विश्वास रखे अपनी आखिरी साँस तक पूरी जिम्मेदारी से निभाया जाएगा."

प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- अपराधियों का एनकाउंटर होना चाहिए

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "अब समय आ गया है कि ऐसे अपराधियों का सीधा इनकाउंटर होना चाहिए. सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. यह मामला बहुत गंभीर है. अपराध रोकने के लिए जो भी सख्त एक्शन लेना हो, वो लेना चाहिए."

राजस्थान में बड़ा आंदोलन चलाने की तैयारी में करणी सेना

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या मामले में संघर्ष समिति बनी है. करणी सेना के सभी गुट साथ होंगे. राजस्थान में बड़ा आंदोलन चलाने की तैयारी है. पूरे प्रदेश में सड़कों पर करणी सेना उतरेगी.

अशोक गहलोत बोले- घटना बेहद दुखद

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर कहा, "श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की घटना बेहद दुखद है. मैं ईश्वर से दिवगंत आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं."

AAP राजस्थान ने क्या कहा है?

आम आदमी पार्टी की राजस्थान इकाई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को जयपुर में गोली मारी गई जिसके बाद अस्पताल में उपचार के दौरान मौत. श्री सुखदेव सिंह की हत्या की सूचना बहुत दुखद है. इस घटना की जितनी निंदा की जाये उतना ही कम है. ऐसी घटनाओं पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए. उम्मीद है जिस विश्वास के साथ राजस्थान की जनता ने मोदी जी को सरकार बनाने के लिए चुना है, उस पर खरे उतरेंगे."

यूपी कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

यूपी कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "राजस्थान की सरकार ने अभी ढंग से सांस लेना भी नहीं शुरू किया कि अपराधियों को खुली हवा में सांस लेने की छूट मिल गयी. जयपुर में बदमाशों ने राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में घुसकर गोली मार दी. राजस्थान की शांति, चैन और सुकूँ सब समाप्त हो गया. यह प्रदेश भी अब 'अपराध और आतंक' नाम के डबल इंजन के कब्जे में चला जाएगा."

हत्यारों को पकड़ने के लिए कड़ी नाकाबंदी- पुलिस

राजस्थान पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या से जुड़े मामले में डीजीपी श्री उमेश मिश्रा ने दिए सतर्कता बरतने के निर्देश. DGP बनाए हुए हैं स्थिति पर नजर, हत्यारों को पकड़ने के लिए की गई कड़ी नाकाबंदी. प्रदेश भर में पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के दिए निर्देश."





उन्हें क्यों सुरक्षा प्रदान नहीं की गई- बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या पर राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, "सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कई बार पुलिस प्रशासन को इस बारे में आगाह किया था, लेकिन उन्हें क्यों सुरक्षा प्रदान नहीं की गई यह जांच का विषय है. अराजकता फैलाने वाले लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर उनकी सज़ा तय की जानी चाहिए..."

जेडीयू ने बीजेपी पर साधा निशाना

नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया पोस्ट में जेडीयू ने कहा, "अभी तो राजस्थान में बीजेपी अपना सीएम भी तय नहीं कर पाई है... और अपराधियों का तांडव शुरू हो गया है. बेखौफ अपराधियों ने जयपुर में श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी है. आने वाले दिनों में कानून-व्यवस्था कैसी होगी, इसकी भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है."

पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ का बयान

पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा, "तीन लोग यहां आए थे और उन्होंने सुखदेव सिंह से मिलने के लिए कहा. अनुमति मिलने के बाद वे अंदर गए...उनसे करीब 10 मिनट तक बातचीत की और फिर सुखदेव सिंह पर फायरिंग कर दी. सुखदेव सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई. घटना में उनका एक सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक हमलावर की भी मृत्यु हुई है...पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है..."





पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ का बयान

पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा, "तीन लोग यहां आए थे और उन्होंने सुखदेव सिंह से मिलने के लिए कहा. अनुमति मिलने के बाद वे अंदर गए...उनसे करीब 10 मिनट तक बातचीत की और फिर सुखदेव सिंह पर फायरिंग कर दी. सुखदेव सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई. घटना में उनका एक सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक हमलावर की भी मृत्यु हुई है...पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है..."





पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ का बयान

पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा, "तीन लोग यहां आए थे और उन्होंने सुखदेव सिंह से मिलने के लिए कहा. अनुमति मिलने के बाद वे अंदर गए...उनसे करीब 10 मिनट तक बातचीत की और फिर सुखदेव सिंह पर फायरिंग कर दी. सुखदेव सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई. घटना में उनका एक सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक हमलावर की भी मृत्यु हुई है...पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है..."





राज्यपाल ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

राजभवन राजस्थान ने कहा, "राजधानी जयपुर में दिन दहाड़े गोली मारकर की गयी हत्या की घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जी ने इस संबंध में अपराधियों के खिलाफ कड़ी और प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही डीजीपी से फोन पर तथ्यात्मक जानकारी ली और प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था को सभी स्तरों पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. अपराधी कोई भी हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए."





राजपूत समुदाय के सदस्यों का प्रदर्शन

राजपूत समुदाय के सदस्यों ने जयपुर के एक अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जहां राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के पार्थिव शरीर को रखा गया है.





अराजक तत्व किसी भी कीमत पर बचने नहीं चाहिए- शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी का जीवन समाज के कमजोर वर्ग की सेवा के लिए समर्पित रहा है. ऐसे व्यक्तित्व का असमय जाना अत्यंत दुखद है. अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई हो, ऐसे अराजक तत्व किसी भी कीमत पर बचने नहीं चाहिए. परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ. ।।ॐ शान्ति।।"





ये दुर्भाग्यपूर्ण है- वसुंधरा राजे

करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या पर राजस्थान बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की.

राज्यपाल ने डीजीपी को राजभवन तलब किया

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या मामले में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने डीजीपी उमेश मिश्रा को राजभवन तलब किया है.

क्रॉस फायरिंग में एक हमलावर की मौत

जयपुर पुलिस ने बताया कि तीन हमलावरों में से एक की मौत हो गई है. नवीन सिंह शेखावत नाम के हमलावर की क्रॉस फायरिंग में मौत हो गई है. वो शाहपूरा का रहने वाला था. पुलिस ने कहा कि हम जल्द से जल्द इसके मास्टरमाइंड को पकड़ेंगे. 

राजेंद्र राठौड़ क्या बोले?

बीजेपी के पूर्व विधायक राजेंद्र राठौड़ ने कहा, "श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या की घटना बेहद दुखद है. पुलिस प्रशासन दोषियों को अविलम्ब गिरफ्तार करें. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों व समर्थकों को दुःख की इस कठिन घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करने की कामना करता हूं."

Sukhdev Singh Gogamedi Shot Dead: गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- एक भी अपराधी नहीं बख्शा जाएगा

बीजेपी के नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान में गैंग पनपे हैं. राजस्थान को अराजकता की अग्नि में धकेला गया. ये उसी का परिणाम है. भाजपा की सरकार बनने के बाद हम सुख-चैन सुनिश्चित करेंगे. सुखदेव जी को जिस स्तर पर सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए थी, वो नहीं हो पाया. सभी गैंग्स्टर पर विराम लगेगा. एक भी अपराधी और गैंग्स्टर नहीं बख्शा जाएगा. जिन लोगों ने भी धमकियां दी हैं उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई हो. गैंगवार पनपी है.

सामने आया CCTV फुटेज

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने बताया कि हमलावर मुलाकात करने के बहाने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलने पहुंचे थे. हमलावरों ने बड़ी चालाकी से कुछ देर तक उनसे बातचीत की और बाद में उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.

बैकग्राउंड

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Highlights: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार दोपहर जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने उनके घर के बाहर उन पर फायरिंग की और फरार हो गए. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस फायरिंग में अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के समय अजीत गोगामेडी के साथ थे.पुलिस के मुताबिक, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का घर श्याम नगर जनपथ पर है. मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे दो बदमाश उनके घर पहुंचे. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के आते ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. 


सूत्रों के मुताबिक, गोगामेड़ी को चार गोलियां लगीं.इसके बाद बदमाश फरार हो गए. लेकिन उन्होंने भागने के लिए एक कार को हाईजैक करने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने कार भगा दी.तभी उन्होंने पीछे से आ रहे एक सवार से स्कूटी छीन ली और भाग निकले. श्याम नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.सुखदेव सिंह गोगामेड़ी लंबे समय तक राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े रहे और बाद में संगठन में विवाद के बाद उन्होंने इसे छोड़ दिया और अपना अलग संगठन बना लिया. फिल्म पद्मावत को लेकर राजस्थान में हुए विरोध प्रदर्शन और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर मामले के चलते वह चर्चा में आए थे.


राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूँ. आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए हम  प्रतिबद्ध हैं. सम्मानीय सामाजिक जनों को यह विश्वास दिलवाता हूं कि भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राजस्थान को अपराधमुक्त करना हमारी सबसे प्रथम प्राथमिकताओं में है. आप सभी से अपील है कि इस कठिन घड़ी में शांति और धैर्य बनाए रखें. अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा. मैं लगातार पुलिस से संपर्क में हूं. ईश्वर से गोगामेड़ी जी की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिजनों और उनके समर्थकों- शुभचिंतकों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना है."

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.