RSS Chief in Udaipur: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत (Dr. Mohan Bhagwat) शुक्रवार से तीन दिन के मेवाड़-वागड़ के दौरे पर रहेंगे. मेवाड़ यानी उदयपुर में उनका कोई कार्यक्रम तो नहीं है, लेकिन यहां के महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट (Maharana Pratap Dabok Airport) पर उनका स्वागत किया जाएगा.इसके बाद वह वागड़ के डूंगरपुर जिले में जाएंगे. वो 24 से 26 फरवरी तक वहीं रहेंगे. यहां वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय ग्राम विकास प्रभात ग्राम मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे.यह कार्यक्रम हर पांच साल पर आयोजित किया जाता है. 


आरएसएस प्रमुख का राजस्थान दौरा


अखिल भारतीय ग्राम विकास प्रभात ग्राम मिलन कार्यक्रम डूंगरपुर जिले के एक छोटे से गांव में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के लिए वहां एक बड़ा डोम तैयार किया गया है.भागवत का यह एक महीने में राजस्थान का दूसरा दौरा है.इससे पहले जनवरी में जयपुर प्रवास के दौरान गणतंत्र दिवस पुर प्रवास पर आए थे.वो वहां हुए समारोह में शामिल हुए थे. 


चितौड़ प्रांत के प्रचार प्रमुख राजेद्र लालवानी ने बताया कि सुबह मोहन भागवत उदयपुर एयरपोर्ट पर आएंगे. वहां उनका स्वागत किया जाएगा. यहां से वागड़ के बेणेश्वर धाम में देव दर्शन और महंत अच्युतानंद महाराज से भेंट कर भेमई के लिए प्रस्थान होगा. 24 फरवरी शाम से ही दो दिन के ग्राम विकास बैठक में भाग लेकर रविवार को डूंगरपुर जिले के भेमई गांव की ग्राम सभा को संबोधित करेंगे. फिर सागवाड़ा में जिले के स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण में सानिध्य मिलेगा.वे उसी दिन उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.कार्यक्रम में उदय प्रभात ग्राम,वार्षिक योजना पर विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी.


क्या है प्रभात गांव


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में कहा था गांव वह है जहां कृषि,गौपालन,गौसंवर्धन होता है. जहां जल-जंगल है और जहां पर जन और जानवर सुखपूर्वक रहते हैं. इसके साथ ही गांव की धार्मिक, युवा, मातृ, सज्जन और संघ शक्ति द्वारा सप्त संपदाए भू संपदा, जल संपदा, वन, गो, जीव, ऊर्जा और जन संपदा का संरक्षण होना चाहिए. जन को शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार और स्वावलंबन की चिंता होनी चाहिए. वही संघ की भाषा में प्रभात ग्राम है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान पेपर लीक का सरगना भूपेन्द्र सारण बेंगलूरू से गिरफ्तार, एक लाख का था इनाम