Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत के आश्वासन पर राशन डीलर्स ने स्थगित की हड़ताल, 15 अगस्त से बांटेंगे अन्नपूर्णा फूड पैकेट
Rajasthan Politics: राशन डीलर एसोसिएशन के संयोजक सत्यनारायण रिणवा ने बताया कि हमारे शिष्टमंडल की बैठक जयपुर में हुई थी. उसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15 अगस्त को मांगों पर घोषणा का आश्वासन दिया.
Jaipur News: राजस्थान में 27 हजार राशन डीलरों की मानदेय बढ़ाने सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर लंबे समय से चल रही प्रदेशव्यापी हड़ताल खत्म हो गई है. राशन डीलरों की मांगों को लेकर शिष्टमंडल ने जयपुर में सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की थी. सीएम ने उन्हें काम शुरू करने के साथ 15 अगस्त को मांगों के संदर्भ में घोषणा करने का आश्वासन भी दिया है. बता दें कि एक अगस्त से राशन डीलर की हड़ताल शुरू हुई थी. प्रदेश भर में खाद्य सुरक्षा योजना से चयनित परिवारों को गेहूं का वितरण एक बार फिर शुरू हो गया है. 15 अगस्त को अन्नपूर्णा फूड पैकेट का विवरण करने की तैयारी शुरू हो गई है.
क्या कहना है राशन डीलरों का
राशन डीलर एसोसिएशन के संयोजक सत्यनारायण रिणवा ने बताया कि हमारी शिष्ठ मंडल की बैठक जयपुर में हुई थी. उसी बैठक में सीएम अशोक गहलोत की ओर से हमें आश्वासन दिया गया कि 15 अगस्त को राशन डीलरों की नौ सूत्री मांगों को लेकर घोषणा की जाएगी. उसके बाद 20 अगस्त तक राशन डीलरों ने अपनी हड़ताल को स्थगित कर दिया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में राशन डीलर 15 अगस्त को गेहूं के साथ अन्नपूर्णा फूड पैकेट भी वितरित करेंगे.
15 अगस्त से बंटेंगे अन्नपूर्णा फूड पैकेट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महंगाई से राहत देने की महत्वपूर्ण योजना अन्नपूर्णा फूड पैकेट की शुरुआत 15 अगस्त से की जाएगी. इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. फूड पैकेट डिपो पर पहुंचना शुरू हो गए हैं. राशन डीलरों के पास मौजूद पीओएस मशीनों को पहले से अपडेट किया जा चुका था. ताकि अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत ना आए. मांगों को लेकर राशन डीलर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा जिला प्रशासन सहित सबको ज्ञापन दे चुके हैं. राशन डीलरों को लिखित में आश्वासन नहीं मिलने के कारण राशन डीलर हड़ताल समाप्त नहीं करने को लेकर अड़े थे. अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बैठक के बाद हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें