रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने लोगों से की ये विशेष अपील
Ravindra Singh Bhati News: बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी को फेसबुक पर गैंगस्टर रोहित गोदारा कपूरीसर के नाम से धमकी दी गई थी.
Rajasthan News: पश्चिमी राजस्थान के धोरों की धरती बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
पुलिस ने मैसेज भेजने वाले युवक मगाराम निवासी चरणों का तला राजेश्वरी को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया है. जिला पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक व गलत आपसी सौहार्द बिगड़ने जैसी टिप्पणी करने से बचे अन्यथा ऐसा करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को फेसबुक पर गैंगस्टर रोहित गोदारा कपूरीसर के नाम से धमकी भरी पोस्ट की गई थी. पोस्ट वायरल होने पर सूचना मिलते ही सोशल मीडिया सेल द्वारा इस संबंध में सूचना एकत्र कर आरोपी मगाराम को नामजद किया गया. इस पर बालोतरा पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को दस्तयाब किया. आरोपी युवक से पूछताछ के बाद थाना राजेश्वरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक मीना ने बताया कि आरोपी मगाराम से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने अपने मोबाइल से फेसबुक को इंस्टाग्राम की तीन आईडी मगाराम 04, रोहित गोदारा कपूरसरिया व मुकेश और मगाराम 103 के नाम से बना रखी है. रोहित गोदारा के नाम से उसने करीब 45 दिन पहले ही अपने मोबाइल में आईडी बनाकर गूगल से गोदारा का फोटो लेकर प्रोफाइल और कवर फोटो पर लगाई थी.
पुलिस अधीक्षक मीना ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने आगे बताया कि फेसबुक वह इंस्टाग्राम पर विधायक रविंद्रसिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल के बारे में उसने कमेंट देखें तो आवेश में आकर फर्जी आईडी से सिणधरी व बालोतरा के बीच बस में सफर के दौरान 27 अप्रैल को एक पोस्ट विधायक रविंद्र भाटी की आईडी पर धमकी भरा कमेंट कर दिया था.
पुलिस अधीक्षक मीना ने बताया कि पोस्ट वायरल होने के बाद 3 घंटे के अंदर ही मीडिया में खबर आ गई. तो उसने घबराकर सारे पोस्ट डिलीट कर दिए. रोहित गोदारा कपूरीसर वाली आईडी का नाम बदलकर गुमान सिंह जोधपुर के नाम से आईडी बना ली फिर डरते हुए रात में उसे आईडी को भी डिलीट कर दिया.