Ravindra Singh Bhati Gets Threat: राजस्थान के विधायक रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी मिली थी. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए धमकी देने वाला आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी को गुजरात के अहमदाबाद से पकड़ा गया है. 


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने राजस्थान के बालोतरा जिले के निवासी किशनलाल जाट को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया. शनिवार को गिरफ्त में लेने के बाद आरोपी के पास से एक पिस्तौल और 9 कारतूस भी बरामद किए गए. 


रविंद्र सिंह भाटी पर हमला करने के लिए एमपी से खरीदे हथियार
आरोपी किशनलाल जाट ने पुलिस को खुद बताया कि विधायक रविंद्र सिंह भाटी को निशाना बनाने के इरादे से उसने मध्य प्रदेश से हथियार खरीदे. आरोपी ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को बताया कि वह कई मामलों में वांछित चल रहा है. राजस्थान की गीडा पुलिस भी उसकी तलाश में लगी हुई थी. धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 392 (डकैती) के तहत उस पर केस दर्ज हैं. 


बाइक में छुपा रखा था हथियार
अहमदाबाद अपराध शाखा के अनुसार, किशनलाल जाट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग एक महीने पहले एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसने कथित तौर पर शिवपुर विधानसभा सीट से विधायक भाटी को जान से मारने की धमकी दी थी. उसने बताया कि आरोपी ने विधायक की हत्या करने के इरादे से मध्य प्रदेश से पिस्तौल और 10 कारतूस खरीदे थे. उसने अपनी मोटरसाइकिल की सीट के नीचे हथियार छिपा रखा था, जिसे अब पुलिस ने जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को राजस्थान पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है.


यह भी पढ़ें: Jodhpur Violence: क्या पहले से थी प्लानिंग? जोधपुर हिंसा और पत्थरबाजी को लेकर पुलिस ने क्या कहा?