Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव को लेकर मतगणना की तैयारी लगभग अंतिम दौर में है. 4 जून को नतीजे आने हैं. इस बीच प्रदेश की बाड़मेर-जैसलमेर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कई मुद्दों पर अपनी राय रखी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि बाड़मेर-जैसलमेर की जनता पर पूरा विश्वास है. हमें जनता ने आशीर्वाद दिया है. चार तारीख को ऐतिहासिक परिणाम आएगा.
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र भाटी ने कहा, ''पीएम मोदी मेहनत कर रहे हैं. कई मुद्दों पर उनसे सहमत हूं. सीएम अरविंद केजरीवाल मेहनत करते हैं. संघर्ष करने वालों को हमेशा दुनिया याद रखती है. जेल जाकर आए हैं, उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.''
जनता के लिए लड़ना ही हमारी विचारधारा-रविंद्र भाटी
रविंद्र भाटी ने आगे कहा, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि 25 साल की उम्र में राजस्थान की सबसे बड़ी पंचायत का सदस्य बनने का मौका मिलेगा. सबकुछ भविष्य के गर्व में है. मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ा. जनता ने कहा कि चुनाव लड़ो. सीएम से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि वो सूबे के मुखिया हैं, हम विधायक हैं. हमारा संवाद चलता रहा है. जनता के लिए लड़ना ही हमारी विचारधारा है.
क्या भविष्य में बीजेपी के साथ जाएंगे रविंद्र भाटी?
उन्होंने कहा कि मेरा जुड़ाव बीजेपी और विद्यार्थी परिषद से रहा है. भविष्य में बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऐसा कुछ नहीं है. जनता का जो आदेश रहेगा, उस आदेश का पालन करेंगे. अपने लोगों के बीच में जाकर पूछेंगे कि क्या करना चाहिए. वो जो कहेंगे वैसा करेंगे. मैं निर्दलीय नहीं, सर्वदलीय हूं.
वोट की चोट से लोगों ने जवाब दिया- रविंद्र भाटी
बाड़मेर-जैसलमेर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र भाटी ने आगे कहा, ''विधानसभा चुनाव में भी कहते थे कि किराए की भीड़ है, इस बार भी वही कह रहे हैं. यही भीड़ देश के सबसे बड़े पंचायत (संसद) में हमें पहुंचाएगी. थोड़ा इंतजार कीजिए, सब्र का फल मीठा होता है. वोट की चोट से लोगों ने जवाब दिया है.'' फंडिंग के मुद्दे पर रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि दुनिया अपने आप साथ आती है. जनता चुनाव लड़ रही है. तन, मन और धन से लोग हमारे साथ आए हैं.
ये भी पढ़ें:
Water Crisis In Bharatpur: भरतपुर के सबसे बड़े RBM अस्पताल में पेयजल संकट, मरीज और उनके परिजन परेशान