MLA रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गुजरात से दबोचा, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Ravindra Singh Bhati: राजस्थान के विधायक को धमकी देने वाला गुजरात से पकड़ा गया है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को राजस्थान पुलिस के हवाले करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
Rajasthan News: निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) को सोशल मीडिया पर धमकी देना महंगा पड़ गया. गुजरात की क्राइम ब्रांच ने आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने बताया कि विधायक को जान से मारने की धमकी दी गयी थी. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद किये हैं. बताया जा रहा है कि विधायक रविंद्र सिंह भाटी को निशाना बनाने के मकसद से हथियार खरीदे गये थे.
आरोपी की पहचान किशनलाल उर्फ केशाराम के तौर पर हुई है. किशनलाल के खिलाफ राजस्थान में लूट का मामला दर्ज है. आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश पोस्ट कर विधायक को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अवैध हथियार मध्य प्रदेश से खरीदे थे. हथियार खरीदारी का मकस विधायक रविंद्र सिंह भाटी को निशाना बनाना था. पुलिस बाइक की सीट के नीचे से हथियार को जब्त कर लिया.
विधायक रविंद्र सिंह भाटी को धमकी, गुजरात से पकड़ा गया आरोपी
अब क्राइम ब्रांच आरोपी को राजस्थान पुलिस के हवाले करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में बाड़मेर जैसलमेर सीट पर रविंद्र सिंह भाटी ने उतरकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया था. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार होते हुए भी विरोधियों की सांसे अटका दी थीं. नतीजों में बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर पहुंच गये थे. बीजेपी को बाड़मेर लोकसभा सीट पर अप्रत्याशित हार मिली थी. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट के चर्चित होने का कारण रविंद्र सिंह भाटी थे.