Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस की जीप से दो लोगों को एमएलए रविंद्र सिंह भाटी ने उतरवा दिया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो की काफी चर्चा हो रही है. दरअसल बाड़मेर और जैसलमेर में इन दिनों विधायक रविंद्र सिंह भाटी की काफी चर्चा हो रही है. वहां होने वाली सभी सभाओं और बैठकों में भाटी शामिल होते हैं. वही कुछ किसान सोलर प्लांट का विरोध कर रहे हैं. उसी मामले में पुलिस ने दो लोगों को उठा लिया था लेकिन जैसी ही इसकी सूचना रविंद्र सिंह भाटी को मिली तो वह वहां पहुंच गए.
वीडियो की कहानी क्या है?
दरअसल ये वीडियो राजस्थान के जैसलमेर का है. वीडियो के पीछे की कहानी के बारे में बात करे तो जैसलमेर के बईया गांव में अडानी की कंपनी सोलर प्लांट लगा रही है. गांव के लोगों का कहना था कि ओरण की जमीन पर प्लांट नहीं लगाओ. जब गांव के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने दो लोगों को उठा लिया. वहीं पहले से ही धरने पर बैठे रविंद्र सिंह भाटी भी वहां मौजूद थे. जब ये बात रविंद्र सिंह भाटी को पता चली तो उन्होंने इन लोगों को पुलिस की गाड़ी से नीचे उतरवा दिया. जिसकी चर्चा पूरे गांव में होने लगी.
विधायक भाटी ने बताई वजह
शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने बताया कि वहां पर लोग धरने पर बैठे थे. जब मुझे इसकी जानकारी हुई तो मैंने पुलिस से कहकर उन लोगों को पुलिस की जीप से नीचे उतरवा दिया. चूंकि, अगर पुलिस उन लोगों को थाने ले जाती तो वहां पर लोग घबरा जाते. इसलिए मुझे ऐसा करना पड़ा. लोगों का अधिकार है आराम से विरोध करने का उसी हिसाब से वहां पर लोग अपना विरोध दर्ज करा रहे थे.
यह भी पढ़ें- किन्नर समाज ने पेश की मिसाल, हर साल 10 गरीब हिंदू-मुस्लिम लड़कियों की शादी करा रहीं नीतू मौसी