राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए रवनीत बिट्टू, जारी हुआ प्रमाण पत्र
Ravneet Singh Bittu: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुन लिए गए हैं. उनके सामने कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था.
Ravneet Singh Bittu: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुन लिए गए हैं. उनके सामने कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था. ऐसे में यहां चुनाव की आवश्यकता नहीं पड़ी और रवनीत सिंह बिट्टू के लिए प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया.
रवनीत सिंह बिट्टू के लिए जारी किए गए प्रमाण पत्र में लिखा है कि 'राजस्थान विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा राज्य सभा के चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर प्रमाणित करते हैं कि 27 अगस्त 2024 को रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा सदस्य घोषित किया जा रहा है. बीजेपी द्वारा रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए विधिवत निर्वाचित किया गया है. इसके प्रतीक के रूप में उन्हें निर्वाचन का यह प्रमाण पत्र प्रदान किया जा रहा है.'
21 अगस्त को दाखिल किया था नामांकन
मालूम हो, बीते बुधवार (21 अगस्त) को निर्वाचन अधिकारी के सामने रवनीत सिंह बिट्टू ने नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमरा और प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद रहे. कांग्रेस ने अपनी ओर से किसी कैंडिडेट को नहीं उतारा.
नामांकन भरने के बाद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा था कि उनके ऊपर राजस्थान का कर्ज रहेगा और वे राजस्थान के साथ पंजाब की पगड़ी पर भी दाग नहीं आने देंगे. साथ ही उन्होंने बीजेपी नेतृत्व का भी धन्यवाद किया था.
सितंबर में होगा राज्यसभा उपचुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा की एक खाली सीट के लिए 3 सितंबर को उपचुनाव होना है. यह सीट कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल के इस्तीतफे के बाद खाली हुई है. इस सीट पर सदस्यता का कार्यकाल 21 जून 2026 तक है.
राजस्थान में बीजेपी के 115 विधायक
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं. यहां बीजेपी के 116 तो वहीं कांग्रेस के 66 विधायक हैं. इसके अलावा, भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के 3 विधायक, बसपा के दो और रालोप का एक विधायक है. वहीं, निर्दलीयों की संख्या 8 है. वहीं, अब विधानसभा में 5 सीटें खाली हैं.
यह भी पढ़ें: पाली में वंदे भारत को बेपटरी करने का प्रयास? बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा- होगी कड़ी कार्रवाई