Rajasthan Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को राजस्थान विधानसभा में केंद्रीय उम्मीदवार और बीजेपी उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद रहे.


नामांकन भरने के बाद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि मेरे ऊपर राजस्थान प्रदेश का कर्ज रहेगा और मैं राजस्थान के साथ पंजाब की पगड़ी पर दाग नहीं लगने दूंगा. साथ ही उन्होंने पार्टी नेतृत्व का भी धन्यवाद किया. 


दरअसल, मंगलवार (20 अगस्त) को बीजेपी ने अपने राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिसमें पार्टी ने राजस्थान से रवनीत सिंह बिट्टू को अपना उम्मीदवार बनाया था. 


कांग्रेस द्वारा इस चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारे जाने की घोषणा और विधानसभा में संख्या बल को देखते हुए बिट्टू का राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुना जाना लगभग तय हो गया है। हालांकि नामांकन का कल आखिरी दिन है.


राजस्थान में राज्यसभा की एक रिक्त सीट के लिए उपचुनाव तीन सितंबर को होगा. यह सीट कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल के राज्यसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिए जाने के कारण खाली हुई है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राज्यसभा उप चुनाव की प्रक्रिया राज्य विधानसभा परिसर में होगी. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपचुनाव के लिए 21 अगस्त तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को होगी, जबकि 27 अगस्त तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे.


कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के राज्यसभा की सदस्यता छोड़ने पर रिक्त हुए स्थान के लिए यह उपचुनाव हो रहा है. इस सीट पर सदस्यता का कार्यकाल 21 जून 2026 तक रहेगा.


राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा में इस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 115 व कांग्रेस के 66 विधायक हैं. इसके अलावा भारत आदिवासी पार्टी के तीन, बहुजन समाज पार्टी के दो व राष्ट्रीय लोकदल का एक विधायक है. निर्दलीय विधायकों की संख्या आठ है जबकि पांच सीट खाली हैं.


ये भी पढ़ें


राजस्थान: राज्यसभा सीट पर BJP और कांग्रेस का 'पलड़ा' बराबर, यहां के आधे सदस्य अन्य राज्यों से