Rajasthan 10th Result 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा के परीक्षा का परिणाम का इंतजार कर रहे लाखों परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हुआ. आज 3:00 बजे परीक्षा परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया. दसवीं कक्षा का कुल 82.89 फ़ीसदी परीक्षा परिणाम रहा है, जिसमें लड़कियों ने लड़को को पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी है. राजस्थान बोर्ड 10वीं में 467490 छात्र और 410358 छात्राओं ने सफलता हासिल की. छात्र 81.62 फीसदी पास हुए. छात्राएं 84.38 प्रतिशत पास हुईं. 2020 के परीक्षा परिणाम से 2021 का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा.
राजस्थान मध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए इस वर्ष 1036626 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं. इसी तरह प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7229 और माध्यमिक व्यवसायिक के लिए 56215 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे. आरबीएसई ने राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 31 मार्च से 26 अप्रैल तक किया किया था. पिछले वर्ष आरबीएसई 10वीं परीक्षा में कुल 80.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं रिजल्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे छात्र अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. ध्यान दें कि छात्र अपनी लॉग इन आईडी और पासवर्ड या रोल नंबर और जन्मतिथि आदि को दर्ज कर के अपना परिणाम चेक कर सकेंगे
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आरबीएसई की माध्यमिक यानी दसवीं कक्षा का परिणाम आज सोमवार को आज 03 बजे 13 जून 2022 को जारी किया जा चुका हैं. परिणाम की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला के द्वारा की गई इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 10 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे. आरबीएसई की ओर से इससे पहले कक्षा पांचवीं, आठवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जा चुके हैं. वहीं, 10वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
Famous Food Of Chhattisgarh: ये हैं छतीसगढ़ के फेमस फूड, ट्रिप पर जा रहे हैं जरूर चखे इनका स्वाद