RBSE Rajasthan 10th Result 2022 Highlight: राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी
RBSE 10th Result 2022 Highlight: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा सोमवार को दसवीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. परीक्षार्थी अपने रिजल्ट वेबसाइट्स के अलावा SMS से भी देख सकते हैं.
LIVE
Background
RBSE Rajasthan 10th Result 2022 Highlight: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE Results 2022) द्वारा सोमवार को दसवीं के नतीजे (RBSE Class 10th Results 2022) घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट आने के बाद (Rajasthan Board Class 10th Results 2022) राजस्थान बोर्ड (RBSE 10th Results) की आधिकारिक वेबसाइट्स नतीजे देखे जा सकेंगे. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक किया ही जा सकता है.
राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजों (RBSE Rajasthan Board Class 10th Results 2022) को लेकर आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है. स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर डॉ. बुलाकी दास कल्ला (Rajasthan State Education Minister Dr. Bulaki Das Kalla) ने इस बाबत ट्वीट करके जानकारी साझा की.
रिजल्ट एसएमएस यानी फोन के मैसेज के माध्यम से भी देखा जा सकता है. कैंडिडेट्स एसएमएस से नतीजे (Rajasthan Board RBSE Class 10th Results 2022 Via SMS) चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
ऐसे देखें एसएमएस से राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2022 –
- SMS से रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले फोन के मैसेज सेक्शन में जाकर, टाइप मैसेज पर जाएं.
- यहां टाइप करें RESULT फिर स्पेस दें और लिखें RAJ10 फिर स्पेस दें और अपना रोल नंबर लिखें.
- उदाहरण के लिए, अगर आपका रोल नंबर है 546789 तो आपको ऐसे मैसेज टाइप करना होगा – RESULT RAJ10 546789.
- ये टाइप करने के बाद मैसेज भेज दें 56263 पर.
- इतना करते ही आपका राजस्थान बोर्ड रिजल्ट SMS के माध्यम से कुछ देर में आपके फोन पर आ जाएगा.
- अगर इंटरनेट समस्या कर रहा हो तो आप इस माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
वेबसाइट पर ऐसे देखें रिजल्ट –
- रिजल्ट जारी होने के बाद ऊपर बताई गई दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होमपेज पर RBSE 10th Result Link नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
- इतना करने पर जो विंडो खुले उस पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर आदि डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपका राजस्थान बोर्ड दसवीं का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं ये भविष्य में काम आएगा.
कोटा में 74.18 फीसदी रहा परीक्षा परिणाम
आरबीएसई ने दसवीं का परीक्षा परिणाम सोमवार दोपहर को जारी कर दिया. कोटा में परीक्षा परिणाम पहले से कम रहा. वहीं इस बार बेटियों ने बाजी मारी. कोटा में कुल 74.18 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा. कोटा में पिछले वर्ष 99.67 फीसदी परिणाम रहा था, इस बार 74.18 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा. पिछले बार की तुलना में इस बार 25.49 फीसदी परीक्षा परिणाम कम रहा.
राजस्थान बोर्ड दसवीं कक्षा के नतीजे घोषित
राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) दसवीं के छात्रों का इंतजार अंतत: खत्म हुआ. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान (BSER Class 10th Results 2022) ने क्लास दसवीं के नतीजे (RBSE 10th Results 2022) घोषित कर दिए हैं. वे छात्र जिन्होंने इस बार की राजस्थान बोर्ड की दसवीं की परीक्षा दी हो, वे आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट (Rajasthan Board Class 10th Results 2022 Today) चेक कर सकते हैं.
कुछ ही देर में जारी होगा 10वीं आरबीएसई परिणाम 2022
10वीं आरबीएसई परिणाम 2022 राजस्थान बोर्ड जल्द ही rajeduboard.rajasthan.gov.in 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा.
RBSE 10th Result 2022: पिछले साल 5 साल का पास % क्या रहा?
2021: 99.56%
2020: 80.64%
2019: 79.85%
2018: 79.86%
2017:78.96%
RBSE राजस्थान कक्षा 10 वीं का रिजल्ट किन वेबसाइट्स पर करें चेक
- rajeduboard.rajasthan.gov.in
- rajresults.nic.in
- https://www.hindustantimes.com/education/board-exams/rajasthan-board-rbse-10th-result