RBSE Rajasthan 10th Result 2022 Highlight: राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी
RBSE 10th Result 2022 Highlight: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा सोमवार को दसवीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. परीक्षार्थी अपने रिजल्ट वेबसाइट्स के अलावा SMS से भी देख सकते हैं.
LIVE

Background
कोटा में 74.18 फीसदी रहा परीक्षा परिणाम
आरबीएसई ने दसवीं का परीक्षा परिणाम सोमवार दोपहर को जारी कर दिया. कोटा में परीक्षा परिणाम पहले से कम रहा. वहीं इस बार बेटियों ने बाजी मारी. कोटा में कुल 74.18 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा. कोटा में पिछले वर्ष 99.67 फीसदी परिणाम रहा था, इस बार 74.18 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा. पिछले बार की तुलना में इस बार 25.49 फीसदी परीक्षा परिणाम कम रहा.
राजस्थान बोर्ड दसवीं कक्षा के नतीजे घोषित
राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) दसवीं के छात्रों का इंतजार अंतत: खत्म हुआ. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान (BSER Class 10th Results 2022) ने क्लास दसवीं के नतीजे (RBSE 10th Results 2022) घोषित कर दिए हैं. वे छात्र जिन्होंने इस बार की राजस्थान बोर्ड की दसवीं की परीक्षा दी हो, वे आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट (Rajasthan Board Class 10th Results 2022 Today) चेक कर सकते हैं.
कुछ ही देर में जारी होगा 10वीं आरबीएसई परिणाम 2022
10वीं आरबीएसई परिणाम 2022 राजस्थान बोर्ड जल्द ही rajeduboard.rajasthan.gov.in 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा.
RBSE 10th Result 2022: पिछले साल 5 साल का पास % क्या रहा?
2021: 99.56%
2020: 80.64%
2019: 79.85%
2018: 79.86%
2017:78.96%
RBSE राजस्थान कक्षा 10 वीं का रिजल्ट किन वेबसाइट्स पर करें चेक
- rajeduboard.rajasthan.gov.in
- rajresults.nic.in
- https://www.hindustantimes.com/education/board-exams/rajasthan-board-rbse-10th-result
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
