RBSE 10th Result 2024 Topper: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज जारी हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं परीक्षा के परिणाम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिका निधि जैन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, अलोद,बूंदी में पढ़ने वाली बालिका ने 600 में से 598 अंक प्राप्त कर 99.67 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दूरभाष पर बालिका को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बालिका के परिजनों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा की आपकी बालिका बहुत होनहार है इसे खूब पढ़ाना है. ये आप का नाम रोशन करेगी. उन्होंने बालिका का भी होंसला बढ़ाया. शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा की ये उपलब्धि मेरे राजकीय बालिका विद्यालय की छात्रा के नाम रही ये मेरे लिए और भी अधिक प्रसन्नता का विषय है.





घर में है खुशी का माहौल
कहते हैं जब मन में पढ़ने के ललक हो तो कोई भी बाधा आपको रोक नहीं  सकती ऐसा ही कुछ कर दिखाया है पालड़ी पिचकिया के  रहने वाले तेजपाल पिचकिया  ने ,  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने आज  10वीं क्लास  का परिणाम जारी किया जिसमें मुण्डवा कस्बे के  श्री वागीश्वरी कान्वेंट  स्कूल के छात्र तेजपाल पिचकिया  ने 10वीं  में 96% अंक प्राप्त करके यह साबित किया कि सफलता किसी की मोहताज नहीं होती,  तेजपाल पिचकिया  के 96% अंक प्राप्त करने के बाद पूरे स्कूल के बाद तेजपाल पिचकिया के घर में खुशी का माहौल है. हर कोई  परिवार को फोन करके और सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित कर रहा है.





परिवार का नाम  किया है रोशन
तेजपाल पिचकिया के परिवार वाले  10वीं  में 96% प्राप्त करने पर तेजपाल पिचकिया के पिता जी श्री प्रेमसुख जी पिचकिया प्रबंधक सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक नागौर और परिवार के सदस्यों द्वारा स्कूल स्टाफ और तेजपाल का स्वागत किया और बधाई दी . तेजपाल के चाचा रामप्रसाद पिचकिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि तेजपाल ने इस परिणाम से स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है.




कम अंतर से छात्रों को मिली मात
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने किया 10वीं बोर्ड का रिजल्ट किया जारी 93.03% परिणाम रहा दसवीं बोर्ड के रिजल्ट का प्रतिशत अच्छा आने पर बोर्ड ने खुशी जताई. दसवीं बोर्ड में छात्राओं ने बाजी मारी, कम अंतर से छात्रों को मात मिली. छात्राओं का दसवीं में 93.46%प्रतिशत रहा परिणाम तो छात्रों का 92.64% प्रतिशत रहा. बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा व बोर्ड प्रशासन महेश चंद्र शर्मा ने किया दसवीं का रिजल्ट जारी किया.

यहां कर सकते है रिजल्ट चेक
परीक्षा के 50 दिन बाद दसवीं बोर्ड का परिणाम जारी हुआ. परिणाम घोषित होने के पश्चात छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है. दसवीं बोर्ड में 10 लाख 62 हजार 341 स्टूडेंट्स ने रजिस्टर्ड कराया था. 10वीं का रिजल्ट https://rajedubord.rajasthan.gov.in बसाइट पर जारी की गई है. गुरुवार को आठवीं और पांचवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी होगा. मई माह में सभी रिजल्ट घोषित होने पर बोर्ड ने खुशी जाहिर की है.