RBSE Board Exam Results 2024: राजस्थान के भरतपुर शहर में मथुरा गेट थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां क्षेत्र के लोहागढ़ फोर्ट के चारों तरफ स्थित सुजान गंगा नहर में कक्षा 10 में पढ़ने वाली एक छात्रा ने छलांग लगा दी. बताया जा रहा है कि बीते दिनों राजस्थान बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हुआ था.
बोर्ड परीक्षा में छात्रा के 10वीं में कम नंबर आए थे, इससे वह आहत थी. इसके बाद छात्रा ने नहर में छलांग लगा दिया था. इसी दौरान घटना स्थल के पास से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर उस पर पड़ी, जिसके बाद व्यक्ति ने जान की परवाह किए बगैर नहर में छलांग लगाकर छात्रा की जान बचाई.
रास्ते से गुजर रहे व्यक्ति ने बचाई जान
इसको देखकर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. लोगों के मुताबिक, मौके से गुजर रहा व्यक्ति छात्रा के लिए फरिश्ता बनकर आया, जहां उसने नाबालिग छात्रा को डूबने से बचा लिया. नहर से निकालने के लिए मौके पर कुछ लोगों ने नहर में रस्सी डाल दी.
रस्सी के सहारे वह व्यक्ति छात्रा को पकड़ कर काफी देर तक में इंतजार करता रहा. रस्सी को पकड़ कर काफी देर तक पानी में लटकने से व्यक्ति के हाथ घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, नाबालिग भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र की रहने वाली है.
कम नंबर आने से उठाया खौफनाक कदम
विगत बुधवार (29 मई) को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आया था. नाबालिग छात्रा ने भी 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी. इस एग्जाम में नाबालिग के 66 फीसदी नंबर आए थे. कम नंबर आने से परेशान नाबालिग ने सुजान गंगा नहर में कूद गई थी. लड़की को नहर में कूदता देख वहां से गुजर रहे रामबाबू गुर्जर ने तुरंत शोर मचा दिय.
रामबाबू गुर्जर के शोर मचाने पर वहां पर काफी लोग इकठ्ठा हो गए. रामबाबू ने तुरंत कपड़े उतार कर नहर में छलांग लगा दी. रामबाबू गुर्जर की हिम्मत की सभी खूब सराहना कर रहे हैं. अपनी हिम्मत से रामबाबू गुर्जर ने नाबलिग लड़की की जान बचा ली.
पुलिस ने छात्रा को पहुंचाया अस्पताल
लड़की के नहर में कूदने की सूचना पर मथुरागेट थाना प्रभारी करण सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे. छात्रा को नाव के सहारे नहर से बाहर निकाल कर जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया. छात्रा खतरे से बाहर बताई जा रही है.
घटना पर पुलिस ने क्या कहा?
मथुरा गेट थाना के एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि एक लड़की ने नहर में छलांग लगा दिया था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे, जहां एक व्यक्ति ने कूदकर लड़की को डूबने से बचा लिया है.
एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि लड़की को आरबीएम अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुलाया है. जानकारी के मुताबिक, परीक्षा में कम अंक आने के कारण छात्रा ने परेशान थी और उसने नहर में छलांग लगा दिया.
ये भी पढ़ें: झीलों की नगरी उदयुर में समर वकेशन में भी नहीं आए पर्यटक, गर्मी के अलावा ये है बड़ी वजह